- स्काउट गाइड ने बनाए टेंट, प्रस्तुत की झांकियां
GORAKHPUR: एमजी इंटर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली की तीसरे दिन 35 टीमों के 756 प्रतिभागियों ने अपने-अपने विद्यालय के दल के माध्यम से टेंट एवं झांकियों का निर्माण किया। सोमवार के कार्यक्रम के चीफ गेस्ट संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल सतीश सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्य, स्काउट मुख्यायुक्त राम जनम सिंह, स्काउट कमिश्नर राम निवास शुक्ल, समारोह अध्यक्ष एवं एमजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक मंकेश्वर नाथ पांडेय समेत तमाम गेस्ट ने सभी टेंट का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं एडी कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य आयुक्त रामजनम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि अनुशासन स्काउट गाइड की रीढ़ है। यदि स्काउट गाइड अनुशासित नहीं है तो वह सच्चा स्काउट गाइड नहीं है। एमजी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ओपी सिंह ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किए। इस मौके पर जिला स्काउट के आजीवन संरक्षक त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी, राकेश सैनी, शकुंतला कन्नौजिया, जिला आयुक्त गाइड, नारायण सिंह, राकेश सैनी, इशरत सिद्दिकी, अजय कुमार सिंह, किरण देवी, जफर अहमद खान, राजकरण प्रजापति, मनोज कुमार राय व श्यामबिहारी श्रीवास्तव समेत तमाम टीचर्स व स्टाफ मौजूद रहे।