- धर्मशाला पुल से पुलिस ने की बरामदगी
- एक्सीडेंट के बाद छोड़कर भाग गया था अंजान व्यक्ति
GORAKHPUR: मंडलीय कारागार के डिप्टी जेलर की स्कूटी लावारिस हाल मिली। शाहपुर पुलिस ने धर्मशाला ओवरब्रिज के पास से स्कूटी बरामद किया। दो तीन दिनों से लावारिस पड़ी स्कूटी देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जांच में पता लगा कि एक्सीडेंट के बाद कोई अंजान व्यक्ति स्कूटी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि स्कूटी मिलने से जांच में तेजी आएगी।
लोकल बदमाश ने की डिप्टी जेलर के घर में लूटपाट
मंडलीय कारागार के कर्मचारी कैंपस में डिप्टी जेलर राजेश मौर्या का आवास है। फैमिली के साथ रहने वाले राजेश के घर में क्8 दिसंबर की रात एक बदमाश घुस गया। बंदी रक्षक होने के भ्रम में डिप्टी जेलर ने दरवाजा खोल दिया। राजेश के मुंह में पिस्टल डालकर बदमाश ने लूटपाट किया। भागने के पहले वह तरह- तरह की धमकी देता रहा। भागने के लिए बदमाश ने राजेश की स्कूटी ले ली। घटना से पुलिस अफसर परेशान हो गए। अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई।
लगातार छुट्टी बढ़ा रहे डिप्टीे जेलर
वारदात के बाद डिप्टी जेलर छुट्टी पर गांव चले गए। गांव जाने के बाद वे लगातार अपनी छुट्टी बढ़वाते रहे। हाल ही में उन्होंने क्भ् दिन के अवकाश का प्रार्थना पत्र दिया। डिप्टी जेलर के छुट्टी जाने से पुलिस की जांच प्रभावित होने लगी। हालांकि अपने तरीके से पुलिस वारदात के खुलासे की कोशिश में लगी रही। इस बीच पुलिस को लावारिस हाल स्कूटी मिली। स्कूटी पर रजिस्ट्रेशन नंबर न होने से इंजन नंबर, चेसिस नंबर के आधार पर जांच की गई। रिजल्ट सामने आने पर पुलिस भौचक रह गई। वह स्कूटी डिप्टी जेलर की निकली। इस तथ्य के सामने आते ही पुलिसवालों की आंखों में चमक आ गई।
स्कूटी के बरामद होने पर उसकी जांच की गई। लावारिस हाल मिली स्कूटी डिप्टी जेलर की निकली। इस दिशा में जांच पड़ताल की जा रही है।
रमेश चंद्र मिश्रा, एसओ, शाहपुर