- झांसा देकर पार्षद ने किया शोषण
- पार्षद की शादी होने पर सामने आए मामले
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: शादी का झांसा देकर नाजायज संबंध बनाने में पार्षद फंस गए हैं। पार्षद रविंद्र निषाद के खिलाफ कैंट थाना में रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया है। सैटर्डे को पीडि़त छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। फ्राइडे को राजघाट थाना में एक महिला ने एफआईआर लिखवाया था। दो जगहों पर रेप का मुकदमा दर्ज होने से पार्षद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पार्षद के खिलाफ वार्ड की पब्लिक भी लामबंद होने लगी है।
शादी होने पर सामने आई रंगीन मिजाजी
वार्ड नंबर 30 महेवा, चकरा अव्वल के पार्षद रविंद्र निषाद की शादी 10 जून को वाराणसी में हुई। फ्राइडे इवनिंग पार्षद के घर बहूभोज का आयोजन था। शाम को लोग दावत में पहुंचते। इसके पहले मोहल्ले की एक महिला राजघाट पहुंच गई। महिला ने आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर पार्षद ने उसका शोषण किया। दो साल से पार्षद उसकी मजबूरी का फायदा उठा रहे थे। आरोप-प्रत्यारोप के बीच राजघाट पुलिस कार्रवाई करती, तभी पिपराइच की रहने वाली एक छात्रा सामने आई। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह कैंट एरिया में अपने रिश्तेदारी में रहती है। मोबाइल के मिस्डकॉल पर पार्षद से बातचीत हुई। नजदीकी बढ़ने पर पार्षद ने उसको शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया। महिला की तहरीर पर राजघाट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। छात्रा को कैंट थाना जाने की सलाह दी।
छात्रा ने कैंट में दर्ज कराया मुकदमा
कैंट थाना पहुंची छात्रा ने पार्षद रविंद्र निषाद के खिलाफ तहरीर दी। बताया कि पार्षद ने उसके साथ बुढि़या माई मंदिर में शादी किया। घर ले जाने के बजाय इधर-उधर घुमाते रहे। लेकिन बाद में पार्षद ने तीसरी युवती से शादी कर ली। छात्रा ने आरोप लगाया कि पार्षद ने उसको भरोसे में लेकर रेप किया। शादी की बात करने पर जानमाल की धमकी दी। फ्राइडे नाइट जब वह अपना हक मांगने पार्षद के घर पहुंची तो लोगों ने मार पीटकर उससे नकदी और गहना लूट लिया। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने रेप, मारपीट, जानमाल की धमकी देने, लूट करने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
मंडे को होगा महिला का बयान
राजघाट में मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला मंडे को कोर्ट में बयान देगी। महिला का डॉक्टरी परीक्षण पुलिस ने कराया है। उधर कैंट में मुकदमा दर्ज कराने वाली छात्रा को भी जल्द ही पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। यहां बता दें कि पार्षद के घर बहूभोज में पहुंची महिला ने अपना बयान बदल दिया जबकि छात्रा लोगों के सामने चीख-चीखकर अपने साथ हुई ज्यादती बता रही थी।
छात्रा की तहरीर पर पार्षद रविंद्र निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल जांच के बाद छात्रा को कोर्ट में बयान दिलाने के लिए पेश किया जाएगा।
श्रीधराचार्य, इंस्पेक्टर कैंट