- गीडा स्थित आईटीएम में पहली बार दो दिवसीय आयोजन की 31 अक्टूबर को होगी शुरूआत
- इंजीनियरिंग के अलावा 12वीं वाले, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर और फार्मेसी वाले भी करेंगे पार्टिसिपेट
GORAKHPUR:
इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज (आईटीएम) में पहली बार साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेयर टेक एन जेन का आयोजन 31 अक्टूबर तथा एक नवम्बर को होने जा रहा है। ये पहला मौका होगा जब दो दिन के इस आयोजन में इंजीनियरिंग के साथ 12वीं साइंस के स्टूडेंट्स के साथ मैनेजमेंट, कम्प्यूटर, फार्मेसी के स्टूडेंट्स एक साथ मौजूद रहेंगे। साइंस के नाम पर यहां फन का हर फंडा मौजूद रहेगा।
फ्री में रजिस्ट्रेशन
साइंस टेक के बारे में कॉलेज के डायरेक्टर प्रो। डीएस दीक्षित ने बताया कि पूर्वाचल में ये अपनी तरह का पहला आयोजन है। सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें पार्टिसिपेशन के लिए रजिस्ट्रेशन फ्री रखा गया है। पिछले 15 साल से पूर्वाचल में टेक्निकल एजुकेशन की अलख जगा रहे आईटीएम ने साइंस टेक में स्कूलों के साइंस स्ट्रीम वाले 11वीं और 12वीं के बच्चों को भी इसमें पार्टिसिपेशन के लिए बुलाया है। अब तक 50 से ज्यादा स्कूल्स से कॉन्टैक्ट किया जा चुका है। भीड़ ज्यादा न हो जाए इसलिए इवेंट्स के सहारे पार्टिसिपेंट्स को फाइनल किया जा रहा है।
हर लेवल पर इवेंट्स
डायरेक्टर ने ये भी बताया कि 31 अक्टूबर की सुबह 9.30 बजे से शुरू हो रहे इस फेयर के चीफ गेस्ट एनई रेलवे सीनियर इंजीनियर ओपी अग्रवाल होंगे। इस दौरान होने वाले इवेंट कॉम्प्टीशन में पार्टिसपेट करने वाले वीनर्स को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्राइज मिलेगा। प्राइज में न अट्रैक्टिव गैजेट्स के साथ, कैश प्राइज व सर्टिफिकेट भी होगा। इसमें शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स मोबाइल नम्बर 9532597975, 9336385900, 9935455922, 980715193 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
साइंस टेक में होंगे ये इवेंट्स
साइंस मॉडल कॉम्प्टीशन, साइंस क्विज कॉम्पटीशन, एसे कॉम्पटीशन, पोस्टल कॉम्पटीशन, पेंटिंग कॉम्पटीशन, वीडियो गेम कॉम्पटीशन, सुडुको कॉम्पटीशन