- एक अप्रैल से टाइमिंग होगी 10 से 3 बजे तक

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बढ़ते टेंप्रेचर और ठंड के नरम होने के साथ ही स्कूल में छुट्टी का सिलसिला पूरी तरह थम चुका है। अब छुट्टी कैंसिल होने के बाद स्कूल टाइमिंग भी चेंज कर दी गई है। लगातार पढ़ाई में हो रहे संकट को देखते हुए अब सभी स्कूल थर्सडे से सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे के बजाए सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक खुलेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलाकर पांडेय ने बताया कि यह आदेश सभी स्कूल पर लागू होगा। साथ ही एक अप्रैल से स्कूल की टाइमिंग दोबारा चेंज होगी। मतलब स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बजाए सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक खुलेंगे।