- डीडीयू में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के फिर से भरवाए जा रहे हैं स्कॉलरशिप फार्म
-तकनीकी खामियों के कारण करीब 1800 स्टूडेंट का फंसा है पेंच
GORAKHPUR: सर! हमारी क्या गलती है, जो हमसे दोबारा फॉर्म सबमिट कराए जा रहे हैं। जबकि हमने काफी पहले ही फॉर्म सब्मिट कर दिए थे। यह दर्द था उन स्टूडेंट्स का जो थर्सडे को संवाद भवन और होम साइंस डिपार्टमेंट में स्कालरशिप का फॉर्म सबमिट करने पहुंचे थे। दरअसल, डीडीयू के करीब क्800 स्टूडेंट्स के स्कालरशिप फार्म फिर से सबमिट कराए जा रहे हैं। इस मामले की हकीकत जानने कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि स्टूडेंट्स को फिर से फॉर्म सबमिट करना पड़ रहा है, जब आई नेक्स्ट रिपोर्टर डीडीयू पहुंचा तो वहां की स्थिति चौकाने वाली थी।
स्टूडेंट्स ढूंढ रहे थे लिस्ट में नाम
आई नेक्स्ट रिपोर्टर डीडीयू के होम साइंस डिपार्टमेंट करीब क्ख् बजे पहुंचा। यहां जनरल और ओबीसी कैटगेरी के स्टूडेंट्स नोटिस बोर्ड पर चस्पा अपना नाम देख रहे थे। जिनके नाम लिस्ट में शामिल थे, वह अपने-अपने डाक्यूमेंट्स फिर से जमा कर रहे थे। वहीं जब रिपोर्टर संवाद भवन पहुंचा तो एक कतार में बैठे स्टूडेंट्स सारे डाक्यूमेंट्स के साथ अपने-अपने फार्म सबमिट करने में जुटे थे।
नहीं शो कर रहे थे डेटाज
जब रिपोर्टर ने डीडीयू डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ। रजनीकांत पाण्डेय से इस बाबत पूछा तो उन्होंने बताया कि नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर के रिकार्ड के मुताबिक, करीब क्800 स्टूडेंट के डेटाज तकनीकी खामियों के कारण शो नहीं कर रहे थे। जिसके कारण फिर से इन स्टूडेंट्स के स्कालरशिप फार्म भरवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब म्भ्00 फार्म सबमिट किए गए थे।
केस वन
स्कालरशिप फार्म सबमिट करने के लिए फिर से बुलाया गया है। ताकि हमारे डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन हो सके, जबकि भ् अक्टूबर ख्0क्ब् को मैंने फार्म सबमिट कर दिया था। ये तो घोर लापरवाही है कि फिर से वेरिफिकेशन के लिए फार्म सबमिट कराए जा रहे हैं।
स्वेता शर्मा, एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर
केस टू
स्कॉलरशिप के लिए सभी डाक्यूमटें्स के साथ फ्क् अक्टूबर को मैंने फॉर्म सबमिट कर दिया था, लेकिन यूनिवर्सिटी फिर से फॉर्म भरवा रही है। क्या त्रुटियां हुई हैं, यह तो मालूम नहीं, परन्तु एग्जाम टाइम में इस तरह से परेशान करना सही नहीं है।
संदीप कुमार जायसवाल, बीए थर्ड इयर
केस थ्री
फिर से स्कालरशिप फार्म सबिमट कराया जा रहा है। हालांकि अक्टूबर ख्0क्ब् में मैने फार्म सबमिट कर दिया था, लेकिन यूनिवर्सिटी फिर से सारे डाक्यूमेंट्स को वेरिफिकेशन के लिए सबमिट करा रही है। यह यूनिवर्सिटी की लापरवाही है।
विकास कुमार वर्मा, बीए थर्ड इयर
समाज कल्याण डिपार्टमेंट को करीब क्800 स्टूडेंट्स के डेटा उपलब्ध नहीं हो पाए थे। बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी खामियां आई थी, जिसके कारण फिर से इन स्टूडेंट्स के फॉर्म सबमिट कराए जा रहे हैं।
डॉ। रजनीकांत पाण्डेय, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, डीडीयू
आज है लास्ट डेट
डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर ने बताया कि होम साइंस और संवाद भवन के क्ख् मार्च को आवेदन पत्रों में ओबीसी के 787 विसंगति वाले आवेदन में ख्क्ख् स्टूडेंट उपस्थित हुए, जबकि जनरल कैटेगरी के फ्म्9 में क्क्9 स्टूडेंट उपस्थित हुए। क्फ् मार्च फॉर्म सब्मिट करने की लास्ट डेट है।