गोरखपुर (ब्यूरो)। Sawan Somwar 2023: शिव मंदिर के पास सादे ड्रेस में भी महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2-2 दरोगा और 9-9 सिपाहियों की तैनाती हर शिव मंदिर पर की गई है।


यहां होती है श्रद्धालुओं की भीड़
ये बता दें कि जिले में 10 जुलाई को सावन के पहले सोमवार के दिन कैंट एरिया के महादेव झारखंडी, पिपराइच के मोटेश्वर मंदिर, कैम्पियरगंज में भरोहिया शिव मंदिर, राजघाट के मुक्तेश्वरनाथ मंदिर, तिवारीपुर में मानसरोवर मंदिर और गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित होती है। इसको देखते हुए अधिकारियों ने एक दिन पहले रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।


सीसीटीवी लगाए गए
जिले के बेलीपार, बड़हलगंज, पिपराइच, सहजनवां, कैंपियरगंज, पीपीगंज, चौरीचौरा, पिपराइच, कैन्ट, राजघाट थाना क्षेत्र में स्थित शिव मंदिरों पर दो-दो दारोगा के साथ ही 5-5 पुरुष सिपाहियों और 4-4 महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। वही 10 दारोगा की ड्यूटी कैंट के महादेव झारखंडी, राजघाट के मुक्तेश्वरनाथ, तिवारीपुर के बसियाडीह और गोरखनाथ मंदिर में लगी है। सुरक्षा के लिहाज से महादेव झारखंड, मुक्तेश्वरनाथ मंदिर, मोटेश्वर नाथ और भरोहिया शिव मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। यहां सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी सीओ करेगे।


सुबह से शाम तक तैनात रहेगी पुलिस
सोमवार को शिवमंदिरों पर सुबह से लेकर शाम तक थानेदार मौजूद रहेगे। उचक्कों से निपटने के लिए सादे लिबास में पुरुष और महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगी है। इस सम्बंध में एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने बताया की सावन के पहले सोमवार पर पुलिस को चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। अराजकता करने वाले से सख्ती से निपटा जाएगा।