गोरखपुर (ब्यूरो)। किसी तरह घरवालों ने 30 हजार में जेवर बेचकर उसे घर बुलाया। घर आने के बाद युवक ने सीएम से जनता दर्शन में मुलाकात कर शिकायत की। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर कैंट पुलिस ने आरोपी एजेंट बैजनाथ यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है।

घरवालों ने जेवर बेचकर वापस बुलाया

पुलिस को दी गयी तहरीर में बारीगांव निवासी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उसने गोरखपुर पासपोर्ट के एक एजेंट को दुबई में जॉब दिलाने के लिए 70 हजार रुपये दिए। एजेंट ने कम्पनी में जॉब दिलाने की बात कहकर उसे दुबई भेज दिया। एजेंट ने उसे वहां के एक अरबी को बेच दिया था। अरबी बंधुआ मजदूर के तरह काम कराता था। चौबीस-चौबीस घंटे भोजन नहीं देता था। एक महीने तक उसे आधा पेट रखकर जबरन काम कराया गया। एजेंट को फोन करने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। फिर सतेंद्र ने घरवालों को बताया। तब घरवालों ने जेवर बेचकर 30 हजार रुपये देकर उसे वापस बुलाया। पुलिस ने आरोपी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आए दिन हो रही ठगी

8 जनवरी 2024: ओमान और उज्बेकिस्तान भेजने के नाम पर जालसाजों ने बेरोजगार युवकों से 23.85 लाख रुपए हड़प लिए। मुंबई एयरपोर्ट पर जब चौरीचौरा के युवक पहुंचे तो पता चला कि उन्हें फर्जी दस्तावेज दिया गया है। एसएसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने फ्रॉड का मुकदमा दर्ज किया।

20 अक्टूबर 2023: एम्स एरिया के सत्यपाल ने गौड़ ने पांच साथियों के साथ मिलकर विदेश भेजने के नाम पर 17 युवाओं से 12 लाख 82 हजार की ठगी कर ली। युवकों को दुबई भेजकर उनके छह अकाउंट खुलवाए और उनके नाम पर लोन ले लिया। किसी तरह पीडि़त भारत वापस आए और एम्स थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

16 मार्च 2023: शाहपुर एरिया के राधिका कॉम्प्लेक्स में एक जालसाज ने ऑफिस खोलकर ढाई सौ लोगों को विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए हड़प लिए। शाहपुर पुलिस ने उड़ीसा निवासी आर रोबान के खिलाफ केस दर्ज किया।

16 दिसंबर 2022: कैंट थाना क्षेत्र में 50 लोगों का विदेश भेजने के नाम पर एजेंट ने 25 लाख रुपए की ठगी की। शिकायत के बाद कैंट में दर्ज हुआ मुकदमा।