-सिटी के शिक्षण संस्थानों में हुई विद्या की देवी की पूजा अर्चना
- डीडीयूजीयू के प्राचीन इतिहास विभाग में वीसी ने मां सरस्वती के चित्र पर किया माल्यार्पण
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: 'सखी, वसंत आया! भरा हर्ष वन के मन नवोत्कर्ष छाया। सखी, वसंत आया.' सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की यह कविता पूरे गोरखपुर में गूंज रही थी। मौका था वसंत पंचमी का। शहर के सभी शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। साथ ही आज के दिन शहर को दो नए प्राइवेट स्कूल मिले। आरपीएम एकेडमी ने रूस्तमपुर में अपनी नई ब्रांच खोली वहीं सेंट्रल एकेडमी ने अपना विस्तार करते हुए विकास नगर, बरगदवां में नई ब्रांच खोली है।
डीडीयू में विधिवत हुई पूजा-अर्चना
डीडीयूजीयू के प्राचीन इतिहास विभाग में सुबह 10 बजे वीसी प्रो। अशोक कुमार और पत्नी प्रो। मधु कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की। वहीं स्टूडेंट्स ने खूबसूरत रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस मौके पर प्रो। रेखा चतुर्वेदी ने वसंत ऋतु के साथ-साथ मां सरस्वती पर अपने विचार प्रकट किए।
धूमधाम से हुआ सरस्वती पूजन
आर्यनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में 51वां सरस्वती पूजन कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर संस्थान के प्रमुख शिवजी सिंह ने पूजा-अर्चना के साथ-साथ मां को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया। इस मौके पर सुरेंद्र अग्रवाल, जितेंद्र राय समेत स्टूडेंट्स मौजूद रहे। इसी क्रम में सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग में भी सरस्वती पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं सीआरडी पीजी कॉलेज में भी सरस्वती पूजन किया गया। कॉलेज के प्रबंधक डॉ। रामरक्षा पाण्डेय ने अनुष्ठान का भी आयोजन किया।
ब्रिटिश कम्यूनिकेशन में हुई आराधना
सिटी के ब्रिटिश कम्यूनिकेशन में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इंस्टीट्यूट के डॉयरेक्टर अखिलेश सिंह ने बताया कि इस दिन हम सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए विशेष महत्व होता है।
सक्सेना ट्यूटोरियल्स द रीयल गाइडेंस
दुर्गाबाड़ी रोड स्थित सक्सेना ट्यूटोरियल्स द रीयल गाइडेंस में भी सरस्वती पूजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के डॉयरेक्टर डॉ। धीरेश सक्सेना, नरेंद्र सिंह, पवन मिश्रा, राम रतन सिन्हा, गंगेश्वर पाण्डेय समेत स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
सेंट्रल एकेडमी के नए ब्रांच का उद्घाटन
वसंत पंचमी के मौके पर सेंट्रल एकेडमी ने विकास नगर स्थित बरगदवा ब्रांच का उद्घाटन किया। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के डॉयरेक्टर सृंजय कुमार मिश्र एवं कल्चरल डॉयरेक्टर अनुराधा मिश्रा ने मां सरस्वती का पूजन किया। पूजन के बाद आगामी सेशन 2015-16 के प्ले-वे से क्लास 6वीं तक के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट की गई। डॉयरेक्टर ने बताया कि यह गोरखपुर की चौथी ब्रांच है। इस मौके पर स्कूल एसोसिएशन के प्रेसीडेंट पीसी श्रीवास्तव, हेमंत मिश्रा, संतोष त्रिपाठी, अतुल तिवारी व संजयन त्रिपाठी समेत स्कूल के प्रिंसिपल आरआर तिवारी मौजूद रहे।
एनएस चिल्ड्रेन एकेडमी में वसंत मेला
न्यू कॉलोनी माधोपुर में स्थित एनएस चिल्ड्रेन एकेडमी में वसंत बाल मेले का आयोजन किया गया। सरस्वती वंदना के साथ पूजन कार्यक्रम की शुरूआत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा प्रकाश ने किया। इस मौके पर एडीएम सिटी बीएन सिंह ने लकी ड्रा विनर्स को प्राइज डिस्ट्रिब्यूट किया। स्कूल के प्रिंसिपल शशीकला सिंह समेत सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
डिवाइन पब्लिक स्कूल
डिवाइन पब्लिक स्कूल में वसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक सुभाष चंद्र प्रसाद व प्रिंसिपल डॉ। मीना अधमी समेत सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स ने सरस्वती वंदना एवं गायन प्रस्तुत किया।
आरपीएम एकेडमी की खुली पांचवी ब्रांच
बसंत पंचमी के मौके पर रूस्तमपुर एरिया में आरपीएम एकेडमी की नई ब्रांच खोली गई, जिसका उद्घाटन डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विशिष्ट अतिथि डॉ। रजनीकांत पाण्डेय रहे। इंस्टीट्यूट के डॉयरेक्टर अजय शाही ने बताया कि मात्र सौ बच्चों के साथ आरपीएम एकेडमी की शुरूआत हुई थी, वहीं आज इसकी पांचवी ब्रांच की शुरूआत कर रहे हैं। इस मौके पर बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, मानीराम
मानीराम स्थित स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज में वसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल अपनीत गुप्ता ने मां सरस्वती की आराधना की। इस मौके पर डॉयरेक्टर राजीव गुप्ता समेत सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।