- बसंत पंचमी के मौके पर शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती पूजन के साथ मनाया गया बसंतोत्सव
GORAKHPUR: सिटी में शनिवार को बंसत उत्सव मनाया गया। डीडीयूजीयू समेत कॉलेज व स्कूल समेत तमाम इंस्टीट्यूट में बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। वहीं कई स्कूल कॉलेजेज में इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बुद्धजीवियों ने बसंत ऋतु के महत्व पर अपनी बातें रखकर नई पीढ़ी को इसका महत्व बताया।
रंगोली ने मोह लिया मन
डीडीयूजीयू के प्राचीन इतिहास डिपार्टमेंट में सुबह 10 बजे 'वीणा वादिनी' सरस्वती वंदना के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना बड़े ही धूमधाम से शुरू की गई। डिपार्टमेंट के मेन गेट पर यूजी और पीजी के स्टूडेंट्स ने आकर्षक रंगोली बनाकर टीचर्स और गेस्ट का मन मोह लिया। इस मौके पर प्रो। इश्वर शरण विश्वकर्मा समेत तमाम टीचर्स व स्टूडेंट्स मौजूद रहे। इसी क्रम में फाइन आर्ट्स एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट में पहली बार बसंत पंचमी के मौके पर पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर डॉ। ऊषा सिंह, डॉ। सत्येंद्र सिंह समेत स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
परंपरागत है पूजन-अर्चन
इसी क्रम में अमरावती देवी महाविद्यालय में बसंतोत्सव एवं सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि राजेश्वर दुबे ने कहा कि इस सृष्टि में आदिकाल से ही ज्ञान की अधिष्ठाती मां सरस्वती के पूजन-अर्चन की परंपरा चली आ रही है। जिनकी कृपा से मूल एवं जड़ मस्तिष्क में भी ज्ञान की पावन गंगा का मधुर प्रवाह आरम्भ हो जाता है। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ। सर्वेश दुबे ने बताया कि बसंत पंचमी के आगमन के साथ ही संपूर्ण संसार नए रंगों और उमंगों से परिपूर्ण हो जाता है।
रीति रिवाज से हुई पूजा
विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान में भी बसंत पंचमी सेलिब्रेट की गई। इस मौके पर मुख्य यजमान कक्षा प्रतिनिधि फोर्थ सेमेस्टर सत्य प्रकाश पांडेय रहे। कॉलेज प्रिंसिपल स्मिता दास, प्रमेश सिंह, विजय रंजन तिवारी समेत तमाम स्टूडेंट्स मौजूद रहे। सरस्वती विद्या मंदिर में मां सरस्वती की आराधना की गई। कॉलेज के प्रमुख शिवजी सिंह, विद्यालय के अध्यक्ष रामदेव तुलस्यान, शिवजी सिंह समेत सैकड़ों स्टूडेंट्स मौजूद रहे।