- महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज जंगल धूसड़ में ऑर्गेनाइज हुआ कॉम्प्टीशन
GORAKHPUR : महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज जंगल धूसड़ में फ्राइडे को हिन्दी व्याख्यान प्रतियोगिता ऑर्गेनाइज की गई। इस कॉम्प्टीशन में बीए फर्स्ट इयर के सतीष पांडेय ने पहली पोजीशन हासिल की। बीए फाइनल इयर की ममता चौहान दूसरी पोजीशन पर रहीं, जबकि फाइनल इयर की है रुकमणि मिश्रा को तीसरी पोजीशन हासिल हुई। इस कॉम्प्टीशन में टोटल क्ब् कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया। सभी विनर्स को प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। आरती सिंह ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बतौर जज डॉ। महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ। शुभ्रांशु शेखर, नंदन शर्मा, डॉ। सुनील कुमार मिश्र मौजूद रहे। प्रोग्राम के लास्ट में डॉ। आरती सिंह ने सभी जज और गेस्ट का थैंक्स करते हुए कहा कि इस कॉम्प्टीशन का मुख्य उद्देश्य हिंदी मातृभाषा को आगे बढ़ाना और स्टूडेंट्स में सेल्फ कॉन्फिडेंस डेवलप करना है। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स की काफी प्रशंसा की।