-फूड विभाग की टीम ने की छापेमारी, कहा मैगी बेचते मिले तो होगी कार्रवाई

GORAKHPUR: मैगी पर रोक लगने के बाद अब उसके सभी 9 वैरियंट को मार्केट से हटाने का निर्देश दिया गया है। डिस्ट्रीब्यूटर्स को मैगी की डिलीवरी देने से मना कर दिया गया है, साथ ही सभी शॉप कीपर को निर्देश दिया गया है कि वे स्टोर में रखे मैगी के सभी वैरियंट को एक बैग में नाट फॉर सेल लिख कर रखेंगे। अगर कोई भी मैगी का वैरियंट बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में फूड विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न फूड स्टोर और शॉप पर छापा मारा।

अन्य नूडल्स के भी लिए गए सैंपल

शासन से आए निर्देश के मुताबिक ट्यूज्डे को फूड विभाग की टीम ने छापेमारी की। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय की अगुवाई में एएल वर्मा, वीके यादव, एनपी सिंह ने चार स्थानों पर छापेमारी की। मोहद्दीपुर स्थित इन-आउट स्टोर से वाई-वाई का सैंपल लिया गया। नौसड़ स्थित हरिओम ट्रेडिंग से टॉप रेमन और यिप्पी नूडल का सैंपल लिया गया। साथ ही एकला बाजार से बर्फी का भी सैंपल लिया गया। अनिल कुमार राय ने बताया कि सभी सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नेस्ले कंपनी भी मैगी के सभी माल वापस मंगा रहा है, फिर भी पूरी मार्केट में नजर रखी गई है। अगर मैगी बेचते कोई भी पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।