- थानों, चौकियों और चौराहों पर लगेंगे बोर्ड
- जागरुकता के लिए पुलिस चलाएगी अभियान
GORAKHPUR: थानों पर आयोजित होने वाले समाधान दिवस को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अभियान चलाएगी। जिले के थानों, चौकियों और चौराहों पर बोर्ड और होर्डिग्स लगाकर पब्लिक को पुलिस जागरुक करेगी। नए अभियान को पुलिस एक जून से लागू करने की तैयारी कर चुकी है। एसएसपी अनंत देव ने कहा कि समाधान दिवस की महत्ता बढ़ाने के लिए पुलिस विशेष पहल करने जा रही है।
पहले और तीसरे शनिवार को आयोजन
पुलिस के पास पहुंचने वाली शिकायतों में तमाम मामलों से पुलिस का सीधा संबंध नहीं होता है। राजस्व विभाग, बिजली विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभागों की समस्याओं का एक छत के नीचे समाधान करने के लिए थानों पर समाधान दिवस का प्रावधान किया गया है। माह के पहले और तीसरे शनिवार को आयोजित होने वाले समाधान दिवस में पुलिस के साथ-साथ अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं। इससे अन्य विभागों के साथ बेहतर कोआर्डिनेशन बनाकर पुलिस मामलों का आसानी से निस्तारण करा देती है। अन्य विभागों के जिम्मेदार कर्मचारियों की मौजूदगी से कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं आती।
कोरमपूर्ति बन चुका है दिवस
समाधान दिवस में आने वाले मामलों में गवर्नमेंट ने ज्यादातर समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने की कोशिश करने का निर्देश दिया है। बावजूद इसके समाधान दिवस महज कोरम बनकर रह गया है। समाधान दिवस को प्रभावी बनाने के लिए आईजी जोन ने व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। आईजी ने कहा कि लोगों के बीच जागरुकता से समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ बढ़ेगी। मामलों का निस्तारण होने से मुकदमों का दबाव नहीं रहेगा। शुरुआती दिनों में समाधान दिवस में लोगों की भीड़ जुटती थी, लेकिन पुलिस के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारियों की हीला-हवाली देखकर पब्लिक ने समाधान दिवस में शामिल होना बंद कर दिया। पुलिस के पास ज्यादातर मामले राजस्व से जुड़े आते हैं। संबंधित विभागों कोआर्डिनेश न होने से प्राब्लम जस की तस बनी रही।
बोर्ड लगाकर दी जाएगी जानकारी
जिले भर के थानों, चौकियों और प्रमुख चौराहों पर समाधान दिवस के संबंध में बोर्ड लगाए जाएंगे। समाधान दिवस के प्रति लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाकर मामलों के निस्तारण में कमी लाएगी। पुलिस अधिकारियों का मामला है कि पुलिस के इतर दूसरे विभागों की समस्याओं को लेकर लोग थानों, चौकियों का चक्कर काटते हैं। समस्या का समाधान न होने पर पुलिस विभाग की बदनामी होती है। इसलिए समाधान दिवस की महत्ता को बढ़ाने के लिए पुलिस अभियान चलाएगी।
समाधान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। पुलिस इसके लिए थानों, चौकियों और चौराहों पर बोर्ड लगाएगी। पब्लिक के बीच अभियान चलाकर लोगों को इसके महत्व को बताया जाएगा। इस संबंध में एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण को निर्देश दिए जा चुके हैं। समाधान दिवस के संबंध में पुलिस ने बोर्ड की डिजाइनिंग करा ली है।
- अनंत देव, एसएसपी गोरखपुर