- एक हफ्ते की राहत के बाद 4 डिसे ऊपर चढ़ा पारा, 39.7 डिसे पहुंचा मैक्सिमम टेंप्रेचर
- बादलों की लुकाछिपी के बीच तेज धूप ने कराया गर्मी का एहसास
<- एक हफ्ते की राहत के बाद ब् डिसे ऊपर चढ़ा पारा, फ्9.7 डिसे पहुंचा मैक्सिमम टेंप्रेचर
- बादलों की लुकाछिपी के बीच तेज धूप ने कराया गर्मी का एहसास
GORAKHPUR: GORAKHPUR: आठ दिन की राहत के बाद पारा फिर उछल चुका है। रविवार को फ्भ्.7 डिसे से बढ़कर सोमवार को मैक्सिमम टेंप्रेचर फ्9.7 डिसे पर आ गया। बादलों की लुकाछिपी के बीच लोगों को तेज गर्मी का अहसास होता रहा। चिलचिलाती धूप में लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। इससे उमस भी बढ़ गई।
कभी भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक पारा भले ही ऊपर-नीचे हो रहा हो, लेकिन इस बीच बारिश कभी भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि अभी तीन-चार दिनों तक गोरखपुर व आसपास के एरियाज में बादल छाए रहेंगे। इससे बारिश की भी पूरी संभावना रहेगी। इस बीच मैक्सिमम टेंप्रेचर फ्8-ब्ख् व मिनिमम ख्ब्-ख्भ् डिसे के बीच रहेगा।
बीते पांच दिनों का टेंप्रेचर
डेट मिनिमम मैक्सिमम
9 मई फ्9.7 ख्भ्.क्
8 मई ख्7.0 फ्भ्.7
7 मई ख्ब्.7 फ्7.ब्
म् मई फ्7.भ् ख्ब्.ब्
भ् मई फ्म्.7 ख्ख्.7