गोरखपुर (ब्यूरो) शनिवार को अचानक 1000 से अधिक की तेजी देखने को मिली है। सराफ की मेन मॉर्केट घंटाघर, अलीनगर, गोलघर बढ़े हुए रेट का इफेक्ट साफ नजर आया.
एक हफ्ते से आई तेजी
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स के डायरेक्टर अतुल सराफ ने बताया कि गोल्ड में तेजी पिछले एक सप्ताह से देखने को मिल रही है। रशिया और यूक्रेन की तना-तनी का इफेक्ट गोल्ड के रेट्स पर भी देखने को मिल रहा है। अगर युद्ध होता है तो आने वाले समय में 60 हजार से अधिक हो सकता है। इनवेस्ट के परपज से यह समय अच्छा है। जितना हो सके बढऩे से पहले खरीद कर रख लें।
मांग बढ़ी तो रेट बढ़ा
अलंकार ज्वेलर्स के ओनर नीरज सराफ के अनुसार लगन में सोने की डिमांड बढ़ जाती है। सोना हर व्यक्ति और खासतौर पर महिलाओं की भावना से जुड़ा रहता है। गोल्ड पहनने से जहां सुंदरता बढ़ती है तो वहीं, यह हमारे जीवन को सुरक्षित भी करता है। गोल्ड स्टेटस सिम्बल होता है। यह अच्छे और बुरे समय में व्यक्ति को फाइनेंशियली मजबूती प्रदान करता है.
ऐसे बढ़े गोल्ड के रेट -
डेट रेट
8 फरवरी 49800
9 फरवरी 49800
10 फरवरी 50200
11 फरवरी 50300
12 फरवरी 51300
नोट: सिटी के गोल्ड कारोबारियों से लिया गया रेट
क्यों बढ़ रहे हैं दाम?
सराफा मंडल के महामंत्री महेश वर्मा के अनुसार एक तो लगन का सीजन और वैलेंटाइन वीक की वजह से सोने की मांग बढ़ी है। इसके साथ ही मौजूदा समय में इसके दाम बढऩे के कई कारक मौजूद हैं। उदारीकरण के बाद वाले दौर में सोने के दाम घरेलू आर्थिक वजहों के अलावा अंतरराष्ट्रीय कारणों से भी बढ़ते हैं।
कैरेट और सुंदरता में शुद्धता
(दिए गए कैरेट के अनुसार)
-22 कैरेट (91.6त्न शुद्धता)
-18 कैरेट (75त्न शुद्धता)
-14 कैरेट (58.5त्न शुद्धता)
-हॉल मार्किंग सेंटर का निशान
-ज्वेलर का निशान
आज हम गोल्ड खरीदने गए थे। मुझे पता था कि 49 हजार के आसपास है रेट, लेकिन जब हम दुकान पर पहुंचे तो रेट बढ़ा हुआ था। इसकी वजह से थोड़ा दिक्कत हुई।
- नीलम, कस्टमर
मैं आज घंटाघर गई थी मुझे भी ज्वेलरी लेनी थी। रेट बिना पूछे ले लिया जब बिल बना तो ज्यादा रेट था। दुकानदार से मैंने पूछा कि इतना रेट क्यों है, तो उन्होंने रेट बढऩे की बात कही है.
- वानी, कस्टमर