गोरखपुर (ब्यूरो)। अगर आपने इन बदले हुए नियमों को तय तिथि में नहीं करवाया है तो आपको प्राब्लम हो सकती हैै। एक अक्टूबर से होने जा रहे इन्हीं बदलावों के बारे में डीजे आईनेक्स्ट आपको जानकारी दे रहा है।
गैस के दाम में बदलाव की उम्मीद
अक्टूबर महीने की शुरुआत में हर महीने की तरह ही रसोई गैस के बजट मे बदलाव हो सकता है। ऑयल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में संशोधन करती हैं और इस बार भी यह देखने को मिल सकता है। सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव दिख सकता है।
7 अक्टूबर तक बदल सकेंगे 2 हजार के नोट
आपके पास अगर दो हजार रुपए का नोट हैं तो ये काम फटाफट कर लें। क्योंकि रिजर्व बैंक ने 03 सितंबर 2023 तक 2000 रुपए के नोट को बदलने की डेडलाइन रखी थी, लेकिन इसे बढ़ाकर अब 7 अक्टूूबर कर दी है। इसके बाद ये नोट नहीं चलेंगे। ऐसे में दो हजार का नोट जरूर बदल लें। वहीं, अगर अगले महीने से विदेश टूर पैकेज खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि 7 लाख रुपए से कम का टूर पैकेज खरीदने पर 5 फीसदी टीसीएस देना होगा। 7 लाख रुपए से ज्यादा के टूर पैकेज 20 प्रतिशत टीसीएस देना होगा।
डीमैट, ट्रेडिंग में नॉमिनेशन अनिवार्य
सेबी ने डीमैट और ट्रेडिंग खाते में नॉमिनेशन को अनिवार्य कर दिया है। इसकी डेडलाइन 30 सितंबर 2023 को खत्म गई। अगर किसी खाताधारक ने इस तारीख तक नॉमिनेशन नहीं किया है तो ऐसे में खाते को 1 अक्टूबर से फ्र ज कर दिया जाएगा। ऐसे में आप डीमैट और ट्रेडिंग को ऑपरेट नहीं कर पाएंगे।
सेविंग खाते में आधार नहीं होने पर किया जाएगा फ्रीज
अब आधार छोटी बचत योजनाओं में जरूरी हो गया है। पीपीएफ, एसएसवाई, पोस्ट ऑफिस स्कीम आदि में आधार की जानकारी दर्ज करना जरूरी है। अगर आपके ऐसा नहीं किया है तो अब आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर इस जानकारी दर्ज करवाने का अवसर नहीं मिलेगा। ऐसा नहीं करने पर एक अक्टूबर 2023 से इन खातों को फ्र ज कर दिया जाएगा।
बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर बदलाव
जन्म प्रमाण पत्र शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन, मतदाता पंजीकरण, आधार संख्या प्राप्त करना, विवाह पंजीकरण और सरकारी नौकरी में अनिवार्य हो जाएगा। ये कई तरह के दस्तावेजों के लिए एकीकृत रूप में काम करेगा। एक अक्टूबर से इसके नए नियम को लागू कर दिया जाएगा।