- ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने दिया आदेश, दूसरी बार ट्रैफिक रूल तोड़ने पर कैंसिल किए जाएं ड्राइविंग लाइसेंस

- दिसंबर से ई-चालान शुरू होते ही सख्ती से पेश आएगा आरटीओ

GORAKHPUR: अब ट्रैफिक रूल तोड़कर बच निकलना आसान नहीं होगा। आरटीओ पहली बार तो चालान करेगा लेकिन दूसरी बार ट्रैफिक रूल तोड़ते हुए पकड़े जाने पर सीधे डीएल कैंसिल किया जाएगा। ट्रैफिक रूल का सख्ती से पालन कराने के लिए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने प्रदेश के सभी जिलों के आरटीओ को निर्देश जारी किया है। गोरखपुर में दिसंबर तक ई-चालान सेवा शुरू हो जाएगी। जिसके बाद यहां भी आरटीओ सख्ती से पेश आएगा।

अभी ई-चालान की सुविधा नहीं

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के इस आदेश के बाद गोरखपुर आरटीओ ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन फिलहाल गोरखपुर सहित आसपास के जिलों में आरटीओ के लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं है। क्योंकि यहां अभी तक ई चालान की सुविधा नहीं है। ऐसे में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को पकड़े जाने पर यह जान पाना बेहद मुश्किल है कि पकड़ गए व्यक्ति का इससे पहले चालान हुआ है या नहीं। ई चालान की सुविधा शुरू करने के लिए आरटीओ की ओर से तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर तक ई चालान की व्यवस्था शुरू होने के बाद इस नियम का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

मुख्यालय को भेजनी होगी रिपोर्ट

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने यह भी निर्देश जारी किया है कि सभी आरटीओ रेग्युलर मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजेंगे कि उनके जिलों में प्रति माह कितने लाइसेंस कैंसिल किए जा रहे हैं। ऐसे में अब आरटीओ के सामने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से पेश आना ही होगा।

वर्जन

परिवहन नियमों को तोड़ते हुए दूसरी बार पकड़े जाने पर अब चालान नहीं किया जाएगा बल्कि सीधे लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा। दिसंबर तक ई चालान की सुविधा शुरू होते ही इस नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

- राकेश सिंह, आरटीओ, एनफोर्समेंट