- ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने 20 सितंबर तक डीएल के संबंध में मांगी थी रिपोर्ट
- आरटीओ का है कहना, उसे तो कोई पत्र ही नहीं मिला
GORAKHPUR: प्रदेश मुख्यालय से सभी आरटीओ को 14 सितंबर को ही आदेश जारी कर 1 जनवरी से 31 अगस्त तक जारी डीएल की रिपोर्ट मांगी गई। यह रिपोर्ट 20 सितंबर तक भेज देनी थी। लेकिन गोरखपुर आरटीओ ने छह दिन बाद भी कोई रिपोर्ट नहीं भेजी। अव्वल तो यह कि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें कोई ऐसा पत्र ही नहीं मिला। पत्र मिला तो रिपोर्ट जरूर भेज देंगे। सवाल उठता है कि आरटीओ कमिश्नर का भेजा वह पत्र आखिर गया कहां?
ऐसा था पत्र
बिना ड्राइविंग टेस्ट के ही परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के मामले को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए 14 सितंबर को पत्र संख्या (1426, स। सु/ 2016-55, स.स./2016) जारी कर निर्देश दिया था कि 1 जनवरी 2016 से 31 अगस्त 2016 तक जारी ड्राइविंग लाइसेंस की रिपोर्ट संलग्न प्रपत्र भरकर मुख्यालय को भेजी जाए। इस प्रपत्र में लाइसेंस के लिए टेस्ट ड्राइव कराने के संबंध में पूछा गया है। पत्र में टीसी ने साफ तौर पर कहा कि 20 सितंबर तक सभी जगहों से रिपोर्ट आ जानी चाहिए।
वर्जन
इस तरह का कोई पत्र आया है तो अभी मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है। लाइसेंस से संबंधित पत्रों के लिए आरआई की जिम्मेदारी होती है। अगर उनको मिला होगा तो वे रिपोर्ट भेज देंगे।
- एसआर पॉल, एआरटीओ प्रशासन
ड्राइविंग लाइसेंस के संबंध में प्रदेश के सभी आरटीओ से 1 जनवरी से 31 अगस्त तक की रिपोर्ट मांगी गई है। 14 सितंबर को ही पत्र भेजा गया था और रिपोर्ट 20 सितंबर तक दे देनी थी। जहां से रिपोर्ट नहीं आई है, उनसे जवाब मांगा जाएगा।
- के रविन्द्र नायक, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, यूपी