- तीन रूट्स पर कई ट्रेंस में हुई चेकिंग, एक लाख से ज्यादा की हुई वसूली
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बिना टिकट सफर करने वाले मनमानों के खिलाफ रेलवे का अभियान लगातार जारी है। जीएम राजीव मिश्र के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में बड़ी तादाद में रेलवे को नुकसान पहुंचाने वालों पर नकेल कसी जा रही है। इस सीरीज में मंडे को सीसीएम एसी लाठे के निर्देशन में स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान डिफरेंट रूट्स पर औचक छापेमारी की गई। इस अभियान में 215 पैसेंजर्स को बगैर टिकट पकड़ा गया, उनसे जुर्माने और रेल राजस्व के तौर पर 1 लाख 2 हजार 450 रुपए वसूल किए गए।
कई रूट्स पर हुई चेकिंग
मंडे मार्निग रेलवे की कॉमर्शियल टीम ने डिफरेंट रूट्स पर छापेमारी की। इसमें ईडीपीएम संजीव सेठ की अगुवाई में गोरखपुर-पनियहवा में 15274, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में छापेमारी कर 45 बिना टिकट पैसेंजर्स को धर दबोचा, इनसे 17 हजार रुपए वसूल किए गए। वहीं प्रेजेंटिंग ऑफिसर राजीव सेठ की अगुवाई में गोरखपुर-लखनऊ रूट पर रेड की गई। इस दौरान 12591 कोचीन एक्सप्रेस से 59 मनमानों को पकड़कर 32 हजार रुपए वूसल किए। वहीं एसीएम/एसीएमएसआर लखनऊ-गोरखपुर रूट पर 12590 कोचीन एक्सप्रेस, 12542 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में छापा मार 109 लोगों को पकड़कर 48835 रुपए वसूल किए। इसमें कॉमर्शियल टीम के साथ ही प्रेम प्रकाश दुबे, परवेज हसन, वाईपी सिंह, सीडी राम, अवधेश कुमार गुप्ता, नदीम अहमद, मुरारी, जगत नारायण, सियाराम के साथ टीटीई का अहम योगदान रहा।