- आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर और हाइड्रिल कॉलोनी के बीच लगभग 92 मीटर वायर चुरा ले गए चोर

- गैंग के पर्दाफाश के लिए आरपीएफ और सीआईबी कर रही छापेमारी

GORAKHPUR: एक तरफ रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन पर जोर दे रही है तो चोरों का एक गैंग उसके वायर को चुराने में लगा है। लेकिन आरपीएफ और सीआईबी टीम ने इस गैंग का पर्दाफाश करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

9ख् मीटर इलेक्ट्रिक वायर्स खोल ले गए चोर

रेलवे प्रशासन यात्रियों के समय बचत के लिए इलक्ट्रिफिकेशन पर काम कर रही है। छपरा-भटनी के बीच इलेक्ट्रिक वायर बिछाए जाने का काम भी कंप्लीट कर लिया गया है। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा इसका जल्द ही उद्घाटन भी करेंगे। इन सबके बीच इलेक्ट्रिक वायर को चुराने वाले गैंग ने अपना काम शुरू कर दिया है। ताजा मामला पिछले महीने का है। जब 7-8 नवंबर की रात छावनी स्टेशन के पास स्थित आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के पूर्वी छोर से हाइड्रिल कॉलोनी के बीच करीब 9ख् मीटर वायर चोर चुरा ले गए। हैरानी इस बात की है कि जब चोरों ने तार चुराया था तब इन वायर्स में कंरट दौड़ रही थी। आरपीएफ सोर्सेस की मानें तो मार्केट में इन वायर्स की कीमत लाखों में है।

क्या है वायर चोर की मॉडस आपरेडिंस

आरपीएफ व सीआईबी सोर्सेज की मानें तो यह गैंग छावनी से गोरखपुर के बीच सक्रिय है। ये गैंग इन इलेक्ट्रिक वायर को एक पोल पर चढ़कर उसके नट बोल्ट को आसानी से खोल लेते हैं। करंट दौड़ते वायर के नीचे जमीन पर गिरते ही वह अर्थिग करने लगता है। जिससे वायर में करंट न के बारे हो जाता है। इसी का वह फायदा उठाते हुए वह दूसरे पोल से नट बोल्ट में कसे वायर को आसानी से खोल लेते हैं। जब यह चोरी की घटना हुई तब आरपीएफ छावनी पूरी तरह से लाचार साबित हुई। इसलिए मामले की रिपोर्ट गोरखनाथ थाने में दर्ज कराते हुए गैंग को पकड़ने की जिम्मेदारी आरपीएफ सीआईबी को सौंपी गई है।

सर्विलांस से कर रही है ट्रेस

आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार और सीआईबी इंस्पेक्टर अमरनाथ अपनी अपनी टीम के साथ लगातार छापेमारी कर रहे हैं। इस गैंग को पकड़ने के लिए सर्विलांस के माध्यम से लगातार ट्रेस किया जा रहा है। सोर्सेस की मानें तो इस गैंग का पर्दाफाश जल्द कर दिया जाएगा। वहीं गोरखपुर हेड क्वार्टर एरिया आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट अनिरुद्ध चौधरी ने भी अपने मातहतों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इस गैंग का पर्दाफाश होना चाहिए।

वर्जन

इलेक्ट्रिक वायर चोरी की घटना सामने आई है। जो भी गैंग इसमें लगा है। उसकी तलाश जारी है। जल्द ही हमारी टीम इसका पर्दाफाश करेगी।

सारिका मोहन, सीनियर कमांडेंट आरपीएफ