- आरपीएफ पोस्ट पर तैनात महिला कांस्टेबल पर है हेराफेरी का आरोप
-असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर ने किया महिला कांस्टेबल को सस्पेंड
GORAKHPUR: आरपीएफ पोस्ट पर तैनात दो कांस्टेबल के बीच 'अभियुक्त जमा तलाशी' के रुपए के हेराफेरी मामले में महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। यही नहीं रुपए हेराफेरी के मामले में महिला कांस्टेबल के खिलाफ जीआरपी थाने में गबन का मामला भी दर्ज कराया गया है। यह सस्पेंशन सीनियर कमांडेंट के आदेश पर असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर ने किया है।
क्या था मामला
बीते दिनों आरपीएफ पोस्ट पर अभियुक्त जमा तलाशी के रुपए को लेकर महिला कांस्टेबल कंचन मिश्रा और पुरुष कांस्टेबल बलराम यादव के बीच हेराफेरी करने का मामला सामने आया था। इस मामले की जांच आरपीएफ प्रभारी नरेंद्र कुमार, असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर अनिरुद्ध चौधरी और सीनियर कमांडेंट सारिका मोहन ने किया। सीनियर कमांडेंट सारिका मोहन ने असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर अनिरुद्ध चौधरी को निर्देशित कर यह कहा कि जांच के बाद दोषी पाई गई आरोपी कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। उधर, सीनियर कमांडेंट का आदेश आते ही मंडे की शाम असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर अनिरुद्ध चौधरी ने महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर ने बताया कि 26,397 रुपए के गबन का मामला जीआरपी में दर्ज करने का भी निर्देश दे दिया गया है।
अभियुक्त जमा तलाशी रुपए के हेराफेरी मामले की जांच की गई। जिसमें दोषी महिला कांस्टेबल कंचन मिश्रा को सस्पेंड करने का निर्देश दे दिया गया है। इसके अलावा उसके विरुद्ध जीआरपी में गबन का मामला भी दर्ज कराने का निर्देश जारी किया गया है।
सारिका मोहन, सीनियर कमांडेंट