- गुलरिहा एरिया के जंगल डूमरी में दो घरों में चोरी
- दुकान से डेढ़ लाख का ज्वेलरी लेकर भागा बदमाश
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गुलरिहा एरिया के जंगल डुमरी चिरकुट टोला में दो घरों में चोरी हुई। ताला तोड़कर चोर नकदी और ज्वेलरी सहित करीब सात लाख का माल समेट ले गए। आरोप है कि चोरी की सूचना देने पर प्रभारी थानेदार ने गंभीरता नहीं दिखाई। पीडि़त से बोले कि छोटी-मोटी चोरी तो होती रहती है। परेशान हाल पीडि़त टूटे हुए छह ताले लेकर थाने पर पहुंच गया। बाद में पुलिस ने मौका मुआयना किया।
चैनल पर लगे थे छह ताले, तोड़ गए चोर
जंगल डुमरी नंबर एक के चिरकुट टोला में फूलदेव और सोना देवी के मकान में चोरी हुई। फूलदेव अपनी फैमिली के साथ कहीं रिश्तेदारी में गए थे। उनके घर के गेट पर लगे छह ताले तोड़कर चोर भीतर घुसे। चोरों ने घर में रखा पांच हजार नकदी, जेवर और सामान सहित करीब दो लाख का माल सहेज लिया। इनके घर के पास सोना देवी का मकान है। सोना देवी के पति मुंबई में रहकर कमाते हैं। सोनी देवी की बेटी की शादी 31 मई को तय है। घर में गहने और कीमती कपड़े रखे गए थे। चोर बाक्स तोड़कर करीब पांच लाख का सामान ले गए।
डेढ़ लाख का सोना लेकर भागा उचक्का
शाहपुर एरिया के पादरी बाजार में उचक्के ने ज्वेलरी शॉप से डेढ़ लाख गहना गायब कर दिया। सबकी आंखों के सामने वह गहने सहेजकर बाइक से भाग गया। कारोबारी के शोर मचाने पर लोगों को जानकारी हुई। पादरी बाजार निवासी प्रेम ज्वेलर्स ने 15 दिन पहले ज्वेलरी शॉप खोला है। शॉप पर उनका बेटा सत्येंद्र कुमार बैठता है। थर्सडे दोपहर वह शॉप पर बैठा था। तभी बाइक सवार एक युवक दुकान में आया। मंगल सूत्र मांगकर देखा। मंगल सूत्र की कीमत अदा करने लगा। पांच सौ रुपए अधिक दुकान पर छोड़कर दोबारा आने की बात करने लगा। तभी सत्येंद्र ग्राहकों के बीच उलझ गया। इस बीच युवक मंगल सूत्र का गुच्छा उठाकर भाग निकला। दुकानदार ने बताया कि उचक्का करीब 63 ग्राम सोना ले गया जिसकी कीमत डेढ़ लाख से अधिक आंकी गई है।
चोरी की सूचना पर जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई है। तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
एसएन यादव, कार्यवाहक एसओ, थाना गुलरिहा