्र- भटहट के दलाल चौराहे पर सराफा कारोबारी को गोली मारकर लूटने का मामला
- लुटेरों की तलाश में लगाई गई थी सात थानों की पुलिस
- बरामद हुई बाइक ओनर के घर पुलिस डाल रही दबिश
GORAKHPUR: गुलरिहा के भटहट बाजार स्थित दलाल चौराहे के पास हुई सराफा कारोबारी से लूट के मामले में लगाई सात थानों की पुलिस 48 घंटे बाद भी बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई। पुलिस की कांबिंग में एक बाइक बरामद हुई है। जो कुशीनगर डिस्ट्रिक्ट अहिरौली गांव निवासी करुणेश तिवारी के नाम से रजिर्स्ट है। पुलिस उनके मकान पर लगातार दबिश डाल रही है। लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
कंधे में गोली मार लूटी थी ज्वेलरी
महराजगंज डिस्ट्रिक्ट के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत बेलराई गांव निवासी शमीम अहमद की भटहट के दलाल चौराहे पर शमां ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप है। वह ट्यूज्डे की मार्निग लगभग 9.30 बजे बाइक से शॉप खोलने पहुंचे थे। इसी दौरान एक पल्सर पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने नाम पूछकर उनको गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर गए। सराफा के हाथ से थैला छीनकर बदमाश असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए.वारदात के बाद परिजन और व्यापारियों ने दुकाने बंदकर मार्ग पर जाम लगा दिया था। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग माने और आवागमन शुरू हो पाया।
नहर ने फंसाया
गुलरिहा के टिकरिया जंगल के बगल में एक नहर बहती है। बताया जा रहा है पल्सर सवार लुटेरे इसी रास्ते भाग रहे थे लेकिन बीच में नहर पड़ने की वजह से लुटेरों बाइक पार करने में सफलता नहीं मिली सकी जिसकी वजह से वह बाइक को जंगल में छोड़कर फरार हो गए।
मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
सराफा कारोबारी शमीम की हालत मेडिकल कॉलेज में अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस घटना की जानकारी के लिए पूछताछ करना चाह रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
जल्द ही पकड़े जाएंगे बदमाश
लुटेरों की धरपकड़ के लिए गोरखपुर और महराजगंज की पुलिस टीम लगा दी गई है। टीम अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी में लगी है। जल्द ही पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा और बदमाश सलाखों के पीछे होंगे।
प्रदीप कुमार, एसएसपी