- बेटे की बाइक पर घर लौट रहे थे रामअधार
- खोराबार एरिया के फुरसतपुर के पास हुई वारदात
GORAKHPUR:
खोराबार एरिया के फुरसतपुर, केवटान टोला के पास बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर पिता-पुत्र को गोली मारकर गहनों से भरा झोला लूट लिया। घटना गुरुवार शाम करीब सात बजे की है। गोली लगने से गंभीर पिता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्याकर लूट की वारदात से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल की।
बेटे के साथ लौट रहे थे घर
कैंट एरिया के सिघडि़यां, शिवपुर निवासी 65 साल के रामअधार ने बेलवार में चंदन ज्वेलर्स नामक दुकान खोली थी। उनके दो बेटे बड़ा चंदन और छोटा पवन है। बड़े बेटे चंदन के साथ मिलकर वह दुकान का कारोबार देखते थे। गुरुवार को ग्राहकों की भीड़ कम होने से जल्दी दुकान बंद कर दी। करीब पौने सात बजे दुकान बंद करके पिता-पुत्र बाइक से घर के लिए रवाना हुए। बेटा चंदन बाइक चलाने लगा। गहनों से भरा झोला लेकर रामअधार पीछे बैठ गए। फुरसतपुर, केवटान टोला के पास पहुंचे। तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने चलती बाइक से पिता-पुत्र को डंडा मार दिया। अनियंत्रित होने पर बाइक लेकर चंदन गिर पड़ा।
पीछे से आए बदमाशों ने दागी गोली
डंडा मारने को लेकर चंदन ने बाइक सवार युवकों का प्रतिकार किया। वह दोनों से भिड़ गया। तभी दूसरी बाइक सवार तीन युवक आ गए। हाथापाई होता देखकर बदमाशों ने गोली चला दी। चंदन के पिता की पीठ में गोली धंसी, जिससे वह गिरकर तड़पने लगे। गोली चलाकर बदमाश पिस्टल लहराते हुए रामनगर कड़जहां की ओर भाग निकले। आसपास के लोगों की मदद से चंदन ने एंबुलेंस मंगाई। वह पिता को लेकर खोराबार पीएचसी पहुंचा। हालत गंभीर बताकर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
उपचार के दौरान निकली जान
पीठ में गोली धंसने से गंभीर रामअधार की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। ज्वेलर के बेटे चंदन ने पुलिस को बताया कि गमछा और हेलमेट पहने बदमाशों ने हमला किया। पहले उन लोगों ने डंडा मारा। भिड़ने पर पीछे से आए लोगों ने गोली दागी। इस दौरान वह यह नहीं जान पाया कि झोला कहां गया। गहनों से भरा झोला गायब होने लूट का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि बिना जांच पड़ताल पूरी किए पुलिस लूट मानने को तैयार नहीं थी।
दिन में हुआ था विवाद
जांच के दौरान मामला सामने आया कि कुछ लोगों ने दुकान पर गहने बंधक रखे थे। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे तीन लोग पहुंचे। बंधक ज्वेलरी के लेनदेन को लेकर ज्वेलर से उनकी कहासुनी हुई थी। उनमें आसपास इलाके का एक युवक भी शामिल था। पुलिस इस पहलू पर भी जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि ज्वेलर का बेटा भी गायब गहनों की कीमत नहीं बता पा रहा था। ज्वेलर की मौत होने से पुलिस भी ज्यादा पूछताछ नहीं कर सकी।
वर्जन
मामले की छानबीन की जा रही है। ज्वेलर का गहनों से भरा झोला गायब है। दिन में कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।
रामाशीष सिंह यादव, एसओ खोराबार