- स्टेट बैंक की ब्रांच में चोरी का विफल प्रयास
- झगंहा के राजधानी की घटना
- नहीं टूट पाया बैक का लाकर नहीं तो बड़ी चोरी
JHANGHA: झंगहा एरिया के राजधानी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में बीती रात चोरो ने बैक के अन्दर घुसकर चोरी का प्रयास किया। बुधवार की सुबह बैंक खोलने पहुंचे कर्मचारियों ने ताला टूटा देखकर मैनेजर और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लग गई। हालांकि चोरो ने बैंक के सभी कमरों का ताला तोड़ दिया था, मगर रुपए ले जाने मे कामयाब नहीं हो सके।
जाली तोड़कर घुसे अंदर
मंगलवार की रात चोर स्टेट बैंक राजधानी में बैंक के ही बांस से बनी सीढ़ी से छत पर चढ़े। यहां से वह सरिया की जाली को फैलाकर बैक के अन्दर पहुंच गए। सभी कमरों का ताला तोड़कर चोरी की कोशिश की। इतना ही नहीं उन्होंने स्ट्रांग रूम का ताला भी तोड़ दिया। मगर लाकर का ताला तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके। चोर डिस्पैच बॉक्स खेत में फेंक कर फरार हो गए।
सफाई कर्मी ने दी घटना की सूचना
सुबह करीब 8 बजे स्वीपर अशोक कुमार बैंक की सफ ाई के लिए अन्दर गया तो देखा कि कमरों का ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा है। स्वीपर ने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक शंमुनाथ को दी। वह तत्काल बैंक पहुंचे और झगहां पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी कमरों की जांच की और बैंक में लगा सीसी कैमरा भी देखा। शाखा प्रबंधक शम्भुनाथ ने बताया कि डिस्पैच बॉक्स बैंक के पीछे खेत में पड़ मिला, जिसमें रसीदी टिकट और कुछ कागजात थे। चोर वहां से कुछ भी ले जाने में कामयाब नहीं हुए। सूचना पाकर पहुंचे चौरीचौरा सीओ व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस मामले में शाखा प्रबन्धक ने लिखित तहरीर झंगहा पुलिस को दे दी है, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।