गोरखपुर (ब्यूरो)।इनके पास से लूटी गई मोबाइल फोन व घटना में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दोनों को जेल भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 7 बजे कुशीनगर के पडऱी पिपरपाती निवासी अवंतिका यादव घर से कोचिंग जा रही थी। तभी आयकर दफ्तर के पास स्कूटी सवार दो युवकों ने उसका मोबाइल झपट्टा मारकर लूट लिया। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने पहचान कर लुटेरों को गिरफ्तार कर ली। पूछताछ में दोनों ने बताया कि सुबह के समय सड़क पर चलने वाले राहगीरों से मोबाइल व अन्य सामग्री छीन कर वे भाग जाते हैं। पुलिस के अनुसार प्रियांशु पर 5 तो रंजीत पर दो केस हंै।

बस चालक का मोबाइल लेकर भाग रहा लुटेरा पकड़ाया

रोडवेज बस स्टेशन पर चार्जिंग पर लगे मोबाइल को लेकर भाग रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया। दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया। उनकी पहचान महराजगंज के नौतनवां निवासी राजू गौड़ और मधुबनी बिहार के रंजन साहनी के रूप में हुई। कानपुर के देवकी नगर निवासी श्याम किशोर वर्मा रोडवेज में संविदा पर चालक हैं। वह लखनऊ चारबाग से बस लेकर सोमवार सुबह 4 बजे गोरखपुर बस स्टेशन पहुंचे थे। मोबाइल स्टेशन पर चार्ज में लगा दिया। तभी दो युवक उनका मोबाइल लेकर भागने लगे।