- गोरक्षनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बढ़ाए जाएंगे बसों के फेरे

GORAKHPUR: मकर संक्राति पर बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज 40 स्पेशल बसें चलाएगा। दूसरे शहरों से आने वाले पैसेंजर्स को कोई दिक्कत न हो इसके लिए रोडवेज की ओर से स्पेशल बसें चलाने के साथ ही कई रूट पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। स्पेशल बसों के लिए रूट निर्धारण का भी काम शुरू हो गया है। जल्द ही इसे फाइनल कर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

12 जनवरी से चलेंगी स्पेशल बसें

गौरतलब है कि रोडवेज के एमडी ने सभी आरएम को सख्त निर्देश दे रखा है कि हर हाल में निगम की आय बढ़ाई जाए। ऐसे में रोडवेज इस तरह के किसी भी मौके को गंवाना नहीं चाहता। जाहिर है कि मकर संक्रांति पर्व पर सिर्फ आसपास से ही नहीं बल्कि पूरे देश के करीब 5 से 6 लाख श्रद्धालु बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं। ऐसे में निगम की ओर से चलाए जाने वाली स्पेशल बसों से पैसेंजर्स को तो सहारा मिलेगा ही, साथ ही इससे रोडवेज की अर्निग भी काफी बढ़ेगी। अधिकारियों के मुताबिक यह स्पेशल बसें 12 से लेकर 31 जनवरी तक चलाई जाएंगी।

ट्रेन की बदहाली का भी मिलेगा फायदा

गौरतलब है कि कोहरे की वजह से ट्रेनों की लेटलतीफी से ट्रेनों का संचालन बीते दो महीने से पूरी तरह बदहाल है। रोजाना कई ट्रेनें जहां कैंसिल हो रही हैं, वहीं चलने वाली ट्रेनों की स्थिति भी बद से बदतर हो चुकी है। कौन सी ट्रेन कब पहुंचेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है। ऐसे में रेलवे की इस कमी का फायदा उठाने में भी रोडवेज लग गया है।

---------

वर्जन

मकर संक्रांति मेला को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इस पर्व पर काफी अधिक संख्या में श्रद्धालु शहर में आते हैं। जिसे देखते हुए स्पेशल बसें चलाने की तैयारी की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

- एसके राय, आरएम, रोडवेज