- रोडवेज बस स्टेशन के एक किलोमीटर एरिया से हटवाई डग्गामार बसें
GORAKHPUR : रोडवेज बस स्टैंड पर रहकर रोडवेज को ही चूना लगाने वालों की अब खैर नहीं है। लगातार हो रहे घाटे और हो रही कटौती को देखते हुए रोजवेज एंप्लाइज ने डग्गामारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसके तहत रेलवे रोडवेज बस स्टेशन पर एंप्लाइज और यूनयिन मेंबर्स ने अभियान चलाकर डग्गामार गाड़यों को बस स्टेशन के एक किलोमीटर दायरे से दूर हटवाया।
डेली 3 लाख का हो रहा है नुकसान
रोडवेज से चलने वाली डग्गामार बसें, रोजवेज की आमदनी में ही सेंध लगा रही हैं। रोडवेज से जुड़े सोर्सेज की मानें तो इनकी वजह से रोडवेज को डेली करीब 3 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए रोडवेज ने सर्वे कराया था, जिसमें रेलवे और कचहरी बस स्टैंड से करीब 165 प्राइवेट बसेज और 299 बोलेरो रोडवेज के पैसेंजर्स को भरती हैं। इसको लेकर रोडवेज की ओर से जिला प्रशासन और आरटीओ को कई बार अवगत भी कराया जाता रहा हैं, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकलता है। इसको देखते हुए फ्राइडे को आरएम सुग्रीव राय के निर्देश पर अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी तादाद में रोडवेज एंप्लाइज ने मिलकर डग्गामार गाडि़यों को स्टेशन एरिया से दूर करवाया।
प्राइवेट बसेज संचालक दबंगई दिखाकर रोडवेज को डेली लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है।
महेश चंद्र, एआरएम