GORAKHPUR :

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से मंडे को आम सभा की बैठक ऑर्गेनाइज की गई। शाखाध्यक्ष महेश राय की अध्यक्षता में ऑर्गेनाइज बैठक में तय हुआ कि अगर रोडवेज एडमिनिस्ट्रेशन ने उनकी मांगें नहीं मानी तो क्9 मार्च को आरएम ऑफिस और 9 अप्रैल को परिवहन मुख्यालय पर घेराव और विरोध प्रदर्शन होगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि कम आय पर परिचालकों की सेलरी से की गई कटौती के पैसे अगर वापस नहीं होते हैं तो डिपो में कभी भी अशांति का माहौल पैदा हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी रोडवेज एडमिनिस्ट्रेशन की होगी। प्रोग्राम का संचालन शाखा मंत्री अजय कुमार पांडेय ने किया। सभा को जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार, दर्शनानंद राय, दिग्विजय वर्मा, अरुण दत्त, जय प्रकाश ने भी संबोधित किया। इस दौरान बड़ी तादाद में रोडवेज एंप्लाइज मौजूद रहे।