- गोरखपुर रूट पर भी दौड़ेंगी सवा करोड़ की स्कैनिया बसें
- लखनऊ से सिर्फ देश के तीन रुट हुए सेलेक्ट, इसमें गोरखपुर भी शामिल
- दिल्ली, आगरा के साथ गोरखपुर का रूट हुआ फाइनल
GORAKHPUR : लग्जरी सफर की चाह रखने वाले गोरखपुराइट्स को परिवहन निगम ने एक और तोहफा दिया है। अब लखनऊ का सफर और भी कंफर्ट के साथ पूरा होगा। इसके लिए रोडवेज ने सुपर लग्जीरियस स्कैनिया बसों को अपनी लिस्ट में शामिल किया है। क्ख् मई से यह बसें लखनऊ से तीन रूट के लिए दौड़ने लगेंगी। वॉल्वो से भी ज्यादा कंफर्ट इन बसों को सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ट्यूज्डे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रोडवेज की हिस्ट्री में अब तक कि यह सबसे लग्जीरियस और महंगी बसें हैं, जिनकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है।
तीन रूट पर चलेंगी बसें
लखनऊ से शुरू होने वाली यह बसें फिलहाल तीन रूट्स पर चलाई जाएंगी। इसमें दिल्ली और आगरा के जैसे बड़े टूरिस्ट प्लेस के साथ गोरखपुर को भी शामिल किया गया है। रोडवेज ने इनका टाइम टेबल भी फाइनल कर दिया है। लखनऊ से दिल्ली के लिए दो बसें चलाई जाएंगी, जबकि आगरा और गोरखपुर रूट पर एक बस दौड़ लगाएगी। इन सभी पर पैसेंजर्स का हेवी ट्रैफिक है।
अब तक वॉल्वो और एसी थी मौजूद
गोरखपुर से लखनऊ रूट की बात करें तो यहां से वॉल्वो और जनरथ बसें चलाई जाती हैं। इन दोनों तरह की बसेज में लग्जरी सीट के साथ ही एयरकंडीशन की फैसिलिटी मौजूद है। आरएम ने बताया कि स्कैनिया बसें इनसे ज्यादा लग्जीरियस होने के साथ ही स्पेशियस भी होंगी। वहीं इसकी सीटें भी वॉल्वो के मुकाबले काफी कंफर्टेबल होंगी। फिलहाल गोरखपुर से बस की टाइमिंग रात में क्क् बजे रखी गई है, जबकि लखनऊ से यह दिन में क्क् बजे गोरखपुर के लिए चलाई जाएगी।
अभी वॉल्वो के किराए में ही कटेगा सफर
ट्यूज्डे से स्टार्ट होने वाली इस सर्विस के लिए अभी पैसेंजर्स को ज्यादा जेब नहीं ढीली करनी पड़ेगी। सोर्सेज की मानें तो अभी इसका किराया ख्.क्म् पैसे पर किमी ही रखा गया है, जोकि वॉल्वो बसेज के बराबर है। इस तरह गोरखपुर से लखनऊ या लखनऊ से गोरखपुर के लिए पैसेंजर्स को महज 7क्क् रुपए ही चुकाने पड़ेंगे। लखनऊ से दिल्ली के लिए क्फ्म्7, जबकि लखनऊ से आगरा के लिए 9ख्ख् रुपए वूसल किए जाएंगे।
टाइम टेबल -
रूट टाइमिंग
लखनऊ से गोरखपुर - क्क्.00 बजे
गोरखपुर से लखनऊ - ख्फ्.00 बजे
लखनऊ से दिल्ली - क्9.फ्0 बजे
दिल्ली से लखनऊ - क्9.फ्0 बजे
लखनऊ से आगरा - ख्फ्.00 बजे
आगरा से लखनऊ - क्क्.00 बजे
गोरखपुर से लखनऊ के बीच स्कैनिया बस की शुरुआत क्ख् मई को सीएम के हाथों होगी। यह बस वॉल्वो से ज्यादा कंफर्टेबल बताई जा रही है। गोरखपुर से यह रात में क्क् बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी।
- सुग्रीव राय, आरएम, रोडवेज