-चौरीचौरा के डुमरी खुर्द के पास सोमवार सुबह हुई दुर्घटना
-तीन बसों के शीशे तोड़े, आग लगाने की कोशिश
GORAKHPUR: गोरखपुर देवरिया रोड पर डुमरी खुर्द के पास सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को बस ने टक्कर मार दी। घटना सोमवार की सुबह करीब नौ बजे हुई। एक्सीडेंट से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा। जिस बस से हादसा हुआ था उसके सहित तीन बसों में तोड़फोड़ हुई। इसके बाद बसों में आग लगाने का प्रयास भी किया गया। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी भांजकर लोगों को खदेड़ा। सड़क पर भारी तादाद में पब्लिक के होने से करीब एक घंटे तक आवागमन ठप रहा। एसओ ने बताया कि गंभीर हाल राहगीर को अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बस ड्राइवर पर कार्रवाई की जाएगी।
बहू को साथ ले जाने आए थे नसीर
देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली, पचमा निवासी 60 साल के नसीर की बहू डुमरी खुर्द में रहती है। मंगलवार को प्रधानी का इलेक्शन है। गांव के प्रधान को वोट देने के लिए नसीर बहू को साथ ले जाने आए थे। सोमवार की सुबह वह डूमरी खुर्द के पास पहुंचे। वह सड़क पार कर ही रहे थे तभी देवरिया से गोरखपुर आ रही रोडवेज की अनुबंधित बस ने टक्कर मार दी। बस में फंसकर नसीर कुछ दूर तक घिसटते चले गए। आसपास के लोगों ने बस रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी।
घेरकर बस रोकी, तोड़फोड़
एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर बस लेकर भाग खड़ा हुआ। हादसे की जगह पर मौजूद लोगों ने घायल नसीर को अस्पताल भिजवाया। ड्राइवर के भागने से लोग गुस्सा हो गए। पब्लिक ने फुलवरिया मोड़ पर बस को रोककर तोड़फोड़ शुरू कर दी। लोगों का गुस्सा शांत हो पाता। इसी दौरान दो अन्य बसें भी वहां आ गई। लोगों ने रास्ता जाम करके बसों में तोड़फोड़ किया। सड़क पर बवाल से आवागमन ठप हो गया। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और मामले को संभालने में जुट गई।
पुलिस ने रोकी आगजनी
वहां मौजूद लोग दुर्घटना के लिए बस ड्राइवर को दोषी ठहरा रहे थे। लोगों ने तेज रफ्तार बस चलाने पर आक्रोश जताया। कुछ लोगों ने बसों में आग लगाने की कोशिश की। तभी चौरीचौरा पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लाठी चलाकर लोगों को खदेड़ दिया। इस हंगामे से करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
पब्लिक ने घायल को अस्पताल भेज दिया था। कुछ लोगों ने दूसरी बसों में तोड़फोड़ किया। ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-राधेश्याम राय, एसओ चौरीचौरा