- 13 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के मेंबर्स ने भरी हुंकार

- शासन और निगम प्रबंधन को आरएम के माध्यम से भेजा ज्ञापन

GORAKHPUR : क्फ् सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के मेंबर्स थर्सडे को एक प्लेटफॉर्म पर जुटे नजर आए। आरएम ऑफिस पर सभी रोडवेज कर्मचारियों ने एक जुट होकर हुंकार भरी। उन्होंने सभी मांगों को पूरा करने के लिए शासन और रोडवेज एडमिनिस्ट्रेशन को 8 अप्रैल तक की मोहलत दी है, इसके बाद कर्मचारियों ने 9 अप्रैल से प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन और चक्का जाम की चेतावनी दी है। इसको लेकर उन्होंने आरएम के माध्यम से एक ज्ञापन भी शासन और रोडवेज एडमिनिस्ट्रेशन को भेजा है। इस पर आरएम सुग्रीव राय ने इसे आख्या सहित आगे भेजने की बात कही है।

रैली निकालकर जताया विरोध

आंदोलन के दूसरे चरण में थर्सडे को रोडवेज एंप्लाइज गोरखपुर बस स्टेशन पर इकट्ठा हुए। इस मौके पर गोरखपुर क्षेत्र की सभी ब्रांचेज के अलावा देवरिया, सिद्धार्थनगर, निचलौल, सोनौली, राप्तीनगर, पडरौना के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद कर्मचारियों के शोषण के विरोध में एक रैली निकाली गई, जो बस स्टेशन से स्टार्ट होकर यूनिवर्सिटी चौराहा, गोलघर, जिला परिषद कार्यालय होते हुए आरएम ऑफिस पर पहुंची और एक सभा में तब्दील हो गई। प्रोग्राम का संचालन क्षेत्रीय मंत्री जय प्रकाश दुबे ने किया। इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष तिलकराम दुबे, मनन सिंह, कन्हैया सिंह, राममणि के साथ बड़ी तादाद में रोडवेज एंप्लाइज मौजूद रहे।

इन मांगों को लेकर हुआ प्रदर्शन -

- महंगाई भत्ते की बकाया किस्तों का पेमेंट तय वक्त पर नहीं करने

- संविदा चालकों को पद के मिनिमम वेतन और भत्तों का पेमेंट

- परिचालकों को भी पद के मिनिमम वेतन और भत्तों का पेमेंट

- मृतक आश्रितों की नियमित नियुक्ति

- वेतन विसंगतियों को सॉर्ट आउट किया जाए

- हजारों खाली पदों को नियमित नियुक्तिे

- यात्रा/दैनिक भत्ते की दरों में संशोधन

- रिटायर्ड एंप्लाइज को मेडिकल फैसिलिटी

- लंबित देयकों का पेमेंटे

- म्वें पे कमीशन के एरियर का भुगतान

- महंगाई भत्ते की किश्तों का पेमेंट तय डेट से न करने

- अनुचित और अवैध वेतन कटौती पर रोक

- सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो के नियंत्रण से मुक्त न करने

- क् और 9 जुलाई को शासन और निगम स्तर पर हुए समझौतों का क्रियान्वयन न करने