- सालों से सड़कों की मरम्मत न होने से बढ़ी मुसीबत

- बदहाल सड़कों के कारण दुर्दशा झेल रही पब्लिक

- पीडब्ल्यूडी और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की लापरवाही से नहीं बन रही सड़क

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

सिटी के बाहर निकलते ही सड़कों के गड्ढे आपको सरकार को बार-बार कोसने को मजबूर कर देंगे। जिले में होने वाले ज्यादतर हादसों की वजह भी यही गड्ढे हैं। लेकिन सरकार को इससे क्या लेना वह तो पाच साल के लिए चुन ली गई है। गोरखपुर जिले के साथ सरकारें हमेशा ही सौतेला व्यवहार करती रही हैं.करीब दस वर्ष से जिले के सभी संपर्क मार्ग पर केवल गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। कागजों में करोड़ों रुपए खर्च करके बनने वाली इन सड़क का कोई पूछनहार नहीं है। लाखों पब्लिक डेली इन सड़कों पर सफर करती हैं और सरकार व अफसरों को कोसती हैं, लेकिन रोड नहीं बनते हैं। पब्लिक परेशानी झेल रही है, जनप्रतिनिधि और नेता आंदोलन करते है, लेकिन अफसरों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।

सीएम साहब आए तो अफसरों की खुली थी नींद

रोड का नाम- गोरखपुर पिपराइच मार्ग

रोड की लंबाई- 20 किमी

स्थिति- पादरी बाजार से निकलते ही रोड पर केवल गड्ढे ही गड्ढे नजर आने लगते हैं। इस रोड को देखकर कोई यह अंदाजा नहीं लगा सकता है कि यह रोड में गड्ढे हैं या गड्ढों में रोड हैं। गोरखपुर से पिपराइच तक की 20 किमी लंबे सफर को डेली लोग किसी तरह झेल रहे हैं। डेढ़ साल पहले जब पिपराइच में मुख्यमंत्री आने वाले थे तो इस रोड पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने आनन-फानन में पैचिंग का काम कराया था, लेकिन उसके बाद रोड नहीं बनी। पिछले छह माह में दर्जनों बार आंदोलन हो चुका है, लेकिन रोड बनाने के लिए अफसर केवल आश्वासन देते हैं रोड नहीं बनाते।

यहां बैलगाड़ी भी नहीं चल पाएगी

रोड का नाम- पिपराइच बरगदही मार्ग

रोड की लंबाई- 12 किमी

स्थिति- पिपराइच तहसील को बरगदही के अलावा लगभग 50 से अधिक गांवों को जोड़ने वाला यह प्रमुख मार्ग हैं। इस रोड से डेली कम से कम 10 हजार पब्लिक पिपराइच मार्केट या तहसील में काम कराने के लिए आती हैं। स्थिति यह है कि इस रोड पर डेली दुर्घटनाएं हो रही है, लेकिन पीडब्ल्यूडी अफसरों और जिम्मेदारों की नींद नहीं खुल रही है। 5 मीटर तक रोड सही है उसके बाद गड्ढे दो तीन फीट तक के गड्ढे बन गए हैं।

1- गोरखपुर-पिपराइच मार्ग

2- पिपराइच-सोनबरसा मार्ग

3- पिपराइच-बरगदही मार्ग

4- पिपराइच-कुसम्ही मार्ग

5- महेवा से मलौनी मार्ग

6- जंगल कौडि़या से जगतबेला मार्ग

7- सहजनवां से बखिरा मार्ग

8- बाघागाड़ा से जरलही मार्ग

9- कटघर से बिगही मार्ग

10- खजनी से उनवल-भटौली मार्ग

11- पीपीगंज-राजाबारी-सिसई मार्ग

12- गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज-गोला मार्ग

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल में देश गांवों विकास की धुरी बनाने के उद्देश्य से प्रारम्भ हुई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना प्रदेश में दम तोड़ रही है। जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत जितनी भी सड़के बनी थी पिछले 3-4 वर्षो से किसी की भी मरम्मत नहीं हुई। राज्य सड़क निधि से भी जिन मार्गो की स्वीकृति मिली थी वे भी आधी-अधूरी छोड़ दी गई है। जिसके कारण पब्लिक को काफी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है।

योगी आदित्यनाथ, सदर सांसद गोरखपुर