-यूपी रोडवेज की बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए शुरू किया गया जागरुकता अभियान
- स्टेशन के साथ-साथ बसों में बैठे यात्रियों को किया जा रहा है जागरूक
GORAKHPUR: बस में सफर करते वक्त अनजान शख्स से दोस्ती से सावधान रहें। कहीं ऐसा न हो कि वह शख्स आपको नशीला पदार्थ खिलाकर लूट ले। ये सलाह यूपी रोडवेज यात्रियों को दे रहा है। होली पर्व के मद्देनजर सभी डिपो पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत जहरखुरान, चोर, महिला भिखारी के अलावा तमाम अराजक तत्वों से सावधान रहने के बारे में यात्रियों को जानकारी दी जा रही है।
ताकि यात्री लूटे ना
होली का त्योहार करीब है। एक शहर से दूसरे शहर आने-जाने वालों की तादाद बढ़ गई है। इसके मद्देनजर यूपी रोडवेज ने इस बार यात्रियों के सुविधा के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। यूपी रोडवेज मुख्यालय, लखनऊ से प्रदेश के सभी रीजनल मैनेजर्स को निर्देशित किया गया है कि वह अपने रीजन के डिपो में ये अभियान लगातार चलाएं। इस बारे में एआरएम महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर डिपो पर आने वाले यात्रियों को लगातार जागरुक किया जा रहा है।
यात्रियों के लिए निर्देश
-बस या स्टेशन परिसर में किसी से दोस्ती ना करें।
-अंजान व्यक्ति द्वारा दी गई खाने-पीने की वस्तुएं न लें।
- अगर बस में कोई संदिग्ध व्यक्ति हो तो इसकी सूचना तत्काल कंडक्टर या फिर ड्राइवर को दें।
- कंडक्टर या ड्राइवर आपकी शिकायत अगर नहीं सुनते तो फौरन बस के भीतर मेंशन नंबर पर शिकायत करें।
- कोई अप्रिय घटना हो जाने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को तत्काल दें।
वर्जन
होली पर्व पर आने वाले यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी तैयार है। उनके साथ कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सभी एआरएम को निर्देशित किया गया है कि वह यात्रियों को जागरूक करें।
-सुग्रीव कुमार, आरएम, यूपी रोडवेज गोरखपुर