- बेलघाट को जोड़ने वाली सभी सड़कों का है बुरा हाल
- लोकसभा चुनाव के बाद से खुदी पड़ी हैं सड़कें
BELGHAT: बेलघाट को मुख्यालय से जोड़ने वाली सभी सड़कें खुदी पड़ी हैं। सड़क बनाने के लिए काम शुरू होने पर क्षेत्रीय लोग खुश थे लेकिन तीन साल से इंतजार कर रही पब्लिक अब तक परेशान हैं। एरिया के लोगों ने जिम्मेदारों के सामने कई बार शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
बेलघाट से सिकरीगंज मार्ग
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनवाने के लिए लोक सभा चुनाव के पहले बेलघाट-सिकरीगंज की करीब 10 किलोमीटर की सड़क को खोदा गया था। तीन साल पहले सड़क को खोदकर उस पर छोटी गिट्टी डाल दी गई थी। तब से अब तक यह सड़क जस की तस पड़ी हुई है। बजरी में लोग अक्सर चोटिल होते रहते हैं।
बेलघाट से कूरी
करीब 10 किलोमीटर की बेलघाट से कूरी की सड़क को भी तीन साल पहले मरम्मत के लिए खोदा गया था। खोदने के बाद इसके जिम्मेदारों ने उसी स्थिति में सड़क को छोड दिया। जिससे एरिया के हजारों लोगों का आवागमन खतरों से भरा हुआ है। इस सड़क पर पिछले एक साल में एक दर्जन से अधिक छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं।
बिसिया से सिकरीगंज
करीब 13 किलोमीटर की बिसिया से सिकरीगंज रोड को भी तीन साल मरम्मत करने के लिए उखाड़ा गया था। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इस सड़क को ठीक कराना था लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण यह सड़क अब तक उखड़ी पड़ी है।
सडकों की बदहाली के लिए पूर्ण रूप से प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। केंद्र की ओर से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मद में भेजा गया धन अन्य मदों में खर्च कर दिया गया। बदहाल सडकों का मामला मैंने कई बार विधान सभा में उठाया है। गत माह जिलाधिकारी गोरखपुर को पत्र लिखकर शीघ्र सड़क निर्माण शुरू कराने की मांग हुई थी। यदि इस पर त्वरित कार्यवाही नही हुई तो अब आंदोलन की अंतिम रास्ता बचेगा।
संतप्रसाद, विधायक, खजनी
मुख्य सड़कों को तोड़कर उस पर बड़ी-बड़ी गिट्टी डाल कर छोड दिये जाने से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। आए-दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। प्रदेश सरकार एवं विभागीय उदासीनता की मार क्षेत्रवासियों को झेलनी पड़ रही है।
हिरण्यप्रकाश मिश्र, मण्डल अध्यक्ष, भाजपा