तीन दिन में 5 बने रफ्तार का शिकार

- बेलीपार और बड़हलगंज में अलग-अलग सड़क हादसे

- इससे पहले भी हो चुके हैं कई हादसे

GORAKHPUR:

रफ्तार का कहर एक के बाद एक जान लेने में लगा हुआ है। रोज सड़क हादसों में मासूम अपनी जान गवां बैठ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। हालत यह है कि महज तीन दिनों में तेज रफ्तार ने 5 लोगों को मौत की आगोश में भेज दिया। थर्सडे को भी मौत का तांडव यूं ही जारी रहा। बेलीपार और बड़हलगंज में दो जगह हुए अलग-अलग सड़क हादसे में मंदिर पुजारी और एक स्टूडेंट की जान चली गई। इससे पहले ट्यूज्डे को जहां तेज रफ्तार मैजिक ने दो लोगों को मौत की आगोश में भेज दिया था, वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई थी। वेंस्डे को ट्रक की टक्कर से दो लोग घायल हो गए थे। बता दें कि 70 परसेंट घटनाओं में ड्राइवर्स ही जिम्मेदार होते हैं, वहीं बाकी 30 परसेंट दूसरे रीजंस से होती हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो सड़क दुर्घटनाओं में यूपी में 16287 लोगों की मौत जबकि 22337 से ज्यादा घायल हुए हैं।

एक ही झटके में उजड़ गया कुनबा

बस्ती वॉल्टरगंज के बैरिया निवासी सुनील, बेतियाहाता स्थित सांई मंदिर में पुजारी थे। थर्सडे मार्निग वह बाइक से गोरखपुर आ रहे थे। करीब 8.30 बजे बेलीपार एरिया के एकला बाजार मंदिर के पास गोरखपुर से बड़हलगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सुनील की पहचान पॉकेट से मिले आधार कार्ड, पैन कार्ड से हो सकी। इसके बाद पुलिस ने फैमिली मेंबर्स को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद फैमिली मेंबर्स जिला अस्पताल पहुंचे। उधर साई मंदिर के अन्य कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। मृतक सुनील की पत्‍‌नी कंचन और दो बच्चे खुशी और शशांक है।

स्टूडेंट्स भी बना रफ्तार का शिकार

थर्सडे मार्निग एक स्टूडेंट भी रफ्तार का शिकार हो गया। बड़हलगंज एरिया के मोहलजलकर महराजगंज टोला निवासी 18 वर्षीय उपेंद्र निषाद 11 वीं का छात्र था। वह साइकिल से शबनम मेमोरियल इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए जा रहा था। अभी वह बड़हलगंज के टेढि़या बंधे के पास पहुंचा था कि देवरिया की ओर तेज रफ्तार ट्रक उपेंद्र को रौंदते हुए निकल गई। मौके पर ही छात्र ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र उपेंद्र निषाद की मौत की सूचना पर फैमिली मेंबर्स में कोहराम मच गया। जानकारी होने पर फैमिली मेंबर्स ने घटना स्थल की ओर रूख कर लिया। दर्दनाक हादसा देखकर सभी के होश उड़ गए। किसी का परिवार उजड़ गया तो किसी का बेटा। सभी का रो-रो कर बुरा हाल था।

जानकारी मिले पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।

चौथीराम यादव, एसओ बड़हलगंज

मामले की जानकारी होने पर डीसीएम को पकड़ लिया गया है। चालक मौके से फरार है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश किया जा रहा है।

बृजेश यादव, एसओ बेलीपार

इन रीजंस से होती हैं घटनाएं -

ड्राइवर्स की लापरवाही 70 परसेंट

टेक्निकल प्रॉब्लम 10 परसेंट

दूसरे की गलती 05 परसेंट

पैदल चलने वालों की गलती 05 परसेंट

खराब मौसम 06 परसेंट

खराब सड़क 04 परसेंट