-राइट टू एजुकेशन को लेकर हुई वर्कशॉप
GORAKHPUR: गरीब बच्चों को अब शिक्षा के लिए दूर-दूर नहीं भटकना पड़ेगा। राइट टू एजुकेशन के तहत उन्हें अपने एरिया के स्कूल में ही दाखिला मिलेगा। मतलब सरकारी स्कूल न होने की कंडीशन में उनका दाखिला कांवेंट स्कूल में कराया जाएगा। इसके लिए पैरेंट्स को बीएसए ऑफिस से फॉर्म प्राप्त कर संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ जमा करना होगा। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी कांवेंट स्कूल एलॉट करेंगे। यह बात जिलाधिकारी रंजन कुमार ने कही। राइट टू एजुकेशन को लेकर फ्राइडे को विकास भवन में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें 9भ् स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल के साथ सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने पार्टिसिपेट किया।
ख्भ् परसेंट सीट पर होगा अधिकार
राइट टू एजुकेशन का कड़ाई से पालन कराने और स्कूल प्रबंधन को इसकी सही जानकारी के लिए विकास भवन में फ्राइडे को एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि सभी मान्यता प्राप्त स्कूल (फिर चाहे वह यूपी बोर्ड, सीबीएसई या आईसीएसई से एफिलिएटेड हो) में गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए एडमिशन कराया जाएगा। जिन एरिया में सरकारी स्कूल नहीं है, वहां कांवेंट स्कूल में दाखिल कराया जाएगा। राइट टू एजुकेशन के तहत सभी स्कूल को ख्भ् परसेंट सीट पर एडमिशन लेना होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलाकर पांडेय ने बताया कि गोरखपुर में ऐसे ख्क् वार्ड हैं, जहां एक भी परिषदीय और सहायता प्राप्त स्कूल संचालित नहीं हो रहे हैं। साथ ही पांच वार्ड ऐसे हैं, जहां बच्चों की संख्या काफी अधिक है। मतलब इन ख्म् वार्ड में राइट टू एजुकेशन के तहत गरीब बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। वर्कशाप में भारत अभ्युदय फाउंडेशन लखनऊ से आए सैयद आमिर हुसैन, समीना बानो, कोमल यादव और मो। सगीर अंसारी ने बच्चों के प्रवेश के संबंध में स्कूल प्रबंधक और प्रिंसिपल को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्कूल की समस्याओं का भी समाधान किया। वर्कशॉप में जिला विकास अधिकारी डॉ। बब्बन उपाध्याय, सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) डॉ। विनोद कुमार शर्मा, एडीआईओएस आरवीएस चौहान ने भी आरटीई को लेकर जानकारी दी। वर्कशॉप का संचालन विवेक जायसवाल ने किया।
इन वार्ड में नहीं है सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूल
महादेव झारखंडी नं। क्, चरगांवा, राप्तीनगर, लच्छीपुर, माधोपुर, जंगल शालिग्राम, लोहिया नगर, जंगल नकहा, सूरजकुंड, कल्याणपुर, शक्ति नगर, रुस्तमपुर, चकसा हुसैन, गिरधरगंज, विकास नगर, काजीपुर खुर्द, जंगल तुलसीराम पूर्वी, रामजानकी नगर, जनप्रिय विहार, शाहपुर, पुर्दिलपुर, रसूलपुर, कृष्णा नगर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर, इस्माइलपुर और मुफ्तीपुर।
इनको मिल सकेगा एडमिशन
-एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, सामाजिक दृष्टि से पिछड़ा वर्ग
-एचआईवी पीडि़त
-कैंसर पीडि़त
-बेघर छात्रों को
-जिनके पैरेंट्स की सालाना इनकम एक लाख से कम हो
ये लगाने होंगे डॉक्यूमेंट
-एससी, एसटी, बैकवर्ड के लिए जाति सर्टिफिकेट
-एचआईवी, कैंसर पीडि़त और बेघर बच्चों के लिए तहसीलदार की ओर से जारी सर्टिफिकेट
-दुर्बल वर्ग के लिए बीपीएल कार्ड, एक लाख से कम आय का सर्टिफिकेट
-सभी को राशनकार्ड/आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/भू-अधिकार पत्रिका/मनरेगा जॉब कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/बिजली बिल/पानी बिल में से कोई एक सर्टिफिकेट