- रिटायर फार्मासिस्ट ने स्टोर रूम में लगाई फांसी
- कैंपियरगंज कसबे में फैमिली के साथ रहते थे हरिश्चंद्र
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : कैंपियरगंज कसबे में रिटायर फार्मासिस्ट ने फंदे से झूलकर जान दे दी। वेंस्डे मार्निंग हुई घटना से लोग अवाक रह गए। पुलिस ने सुसाइड की जानकारी से इंकार किया। थाने पर कोई सूचना नहीं दी गई थी।
अचानक कमरे में लगा ली फांसी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज में तैनात हरिश्चंद्र मार्च मंथ में रिटायर हो गए। उनकी फैमिली सीएचसी कैंपस में रहती है। ग्राउंड फ्लोर पर परिवार के लोग रहते हैं। थर्स फ्लोर पर स्टोर रूम बनाया गया है। सुबह करीब नौ बजे हरिश्चंद्र स्टोर रूम में गए। काफी देर तक उनके नीचे न आने पर लोगों को चिंता हुई। लोगों ने दरवाजे से झांककर देखा तो सन्न रह गए। छत की कुंडी में रस्सी के सहारे हरिश्चंद्र की डेड बॉडी लटक रही थी।
हालचाल पूछा और दे दी जान
हरिश्चंद्र के सुसाइड करने की सूचना से लोग परेशान हो गए। उनका बेटा रेलवे कर्मचारी है। बेटी हास्पिटल में स्टाफ नर्स है। वेंस्डे मार्निग करीब नौ बजे बेटी को वह कैंपियरगंज चौराहे पर बस में बिठाकर घर लौटे। मोहल्ले में सबसे मिलकर हालचाल पूछा। सबको नमस्ते करने के बाद वह अचानक स्टोर रूम में चले गए। उनके सुसाइड करने को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है, लेकिन कोई कुछ बता नहीं पा रहा है।
रिटायर फार्मासिस्ट के सुसाइड करने की सूचना किसी ने पुलिस को नहीं दी है। इससे लिए सुसाइड करने की वजह भी नहीं पता चल सकी।
रमेश चंद्र मिश्र, एसओ कैंपियरगंज