-एडवांस के लिए होगा 105 होगा जनरल कैटेगरी का कटऑफ

GORAKHPUR : इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिलों के लिए जेईई मेन ख्0क्भ् की परीक्षा का रिजल्ट ख्7 अप्रैल को अनाउंस हो गया। जेईई एडवांस के लिए इस बार कटऑफ क्0भ् (जेनरल कैटेगरी), 70 (ओबीसी), भ्0 (एससी) और ब्ब् (एसटी) रखा गया है। सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर छात्र पेपर-क् का स्कोर चेक कर सकते हैं। इस साल मेन की परीक्षा में करीब क्फ्.भ्म् लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें फ्,क्म्,000 फीमेल कैंडिडेट्स हैं। इस बार रिजल्ट दो स्टेज में आउट हुआ है। पहले स्टेज में स्कोर कार्ड आउट किया गया है जबकि कैंडिडेट्स की ऑल इंडिया रैंक, स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक बोर्ड की वेबसाइट पर 7 जुलाई को आउट होगी।

ख् मई से जेईई एडवांस क्8 जून को रिजल्ट

अब ख् मई से जेईई एडवांस की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह सात मई तक चलेगी। इस बार रिजल्ट में स्कोर और जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई छात्रों का स्टेटस भी मेंशन करने की व्यवस्था की गई है। एडवांस की प्रक्रिया के लिए सीबीएसई की ओर से करीब क्,भ्0,000 छात्रों की रैंक लिस्ट जारी की जाएगी। किसी भी कैंडिडेट को व्यक्तिगत रूप से कोई स्कोर कार्ड नहीं भेजा जाएगा। 7 जुलाई को कट ऑफ लिस्ट जारी होने की संभावना है। जेईई मेन की परीक्षा का आयोजन सीबीएसई जबकि जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आईआईटी आयोजित करती है। एडवांस्ड के लिए ख् मई से छात्रों का रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होगा। चुनिंदा सेंटर्स पर ख्ब् मई को पेपर क् और पेपर ख् की परीक्षा होगी। फ् जून को ओआरएस इमेज डिस्प्ले की जाएगी जबकि 8 जून को एडवांस्ड आंसर की जारी की जाएगी। क्8 जून को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आउट होगा।

मोमेंटम ने पाई सफलता

बेतियाहाता स्थित मोमेंटम कोचिंग के मैनेजमेंट मेंबर तंत्र इं। संजीव कुमार, इं। विकास अग्रवाल, इं। अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि मोमेंटम कोचिंग से ब्क्भ् से अधिक स्टूडेंट्स ने जेईई मेन में सफलता अर्जित की है। मैनेजमेंट ने इन सभी सफल छात्र व छात्राओं को बधाई दी है।

पेस एकेडमी का शानदार रिजल्ट

छात्रसंघ चौराहा स्थित पेस एकेडमी के डॉयरेक्टर एसएन गुप्ता ने बताया कि पेस एकेडमी के म्0 परसेंट बच्चों ने जेईई मेन क्वालिफाई किया है। सत्यम सिंह ने ख्ख्क् अंक प्राप्त किया है। इस मौके पर संस्था के टीचर्स ने बधाई दी है।

रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। मंडे को स्कोर देखा तो काफी खुशी हुई। मुझे टोटल ख्8ब् अंक मिले हैं। रिजल्ट आने के बाद अपने पैरेंट्स और टीचर्स का आशीर्वाद लिया।

अनुराग कुमार द्विवेदी

जेईई मेन में टोटल ख्7भ् स्कोर है। इसका श्रेय अपने पैरेंट्स और टीचर्स को जाता है।

रिषभ गुप्ता

जेईई मेन में कुल ख्भ्8 अंक मिले हैं। अब जेईई एडवांस्ड की तैयारियां पूरी करनी है।

अंकिता सक्सेना

रिजल्ट डिक्लेयर होते ही काफी खुशी हुई। कुल ख्भ्भ् अंक मिले हैं। इसका क्रेडिट पैरेंट्स और टीचर्स को जाता है।

आकाश भारद्वाज

जेईई मेन के रिजल्ट डिक्लेयरेशन को लेकर काफी एक्साइटमेंट था। मैंने टोटल ख्भ्0 नंबर स्कोर किए हैं।

अमित प्रजापति