गोरखपुर (ब्यूरो)।ऐसे में मरीजों के इलाज के साथ एमबीबीएस और एमडी-एमएस की सीटों पर मान्यता का संकट गहराने लगा है। अब तक दो डॉक्टर्स इस्तीफा दे कर जा चुके हैं, जबकि चार का ट्रांसफर कर दिया गया है। दो और डॉक्टर्स ने इस्तीफा दिया है, जिसे मंजूरी के लिए शासन भेजा गया है।
दो रिजाइन, चार ट्रांसफर
जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में दो डॉक्टर्स ने रिजाइन शासन को भेज दिया है। इसमें एक गायनी के प्रोफेसर और एक जरनल सर्जरी के डॉक्टर हैं। इससे पहले मेडिकल कॉलेज से चार डॉक्टर्स का प्रमोशन के बाद अंबेडकरनगर मेडिकल कॉलेज ट्रांसफर कर दिया गया है। इसमें मेडिसिन, एसपीएम और फॉरेंसिक मेडिसिन के डॉक्टर शामिल है।
कई कर चुके हैं रिजाइन
हाल में फॉर्मोकोलॉजी, गायनी व एनेस्थीसिया के डॉक्टर्स ने रिजाइन देकर दूसरे संस्थानों को ज्वाइन किया है। एनेस्थीसिया से दो डॉक्टर और दो रेजीडेंट ने इस्तीफा देकर पीएमएस ज्वाइन कर लिया। एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट में तीन स्थाई डॉक्टर्स में से दो के एम्स ज्वाइन करने की बात कही जा रही है। कॉलेज के दो सीनियर डॉक्टर्स ने प्रिंसिपल के पद के लिए आवेदन किया है। उन्होंने एनओसी ले ली है।
डॉक्टर्स की कमी के संकट से जूझ रहा है एम्स
गोरखपुर एम्स भी डॉक्टर्स की कमी के संकट से जूझ रहा है। एम्स में डॉक्टर्स के 83 पद के लिए आवेदन मांगे गए थे। दो बार आवेदन की समय बढ़ाने के बावजूद 57 डॉक्टर्स ने ही टीचर्स के पदों पर आवेदन किया। जिनके सापेक्ष 20 टीचर्स की तैनाती हुई। यहां पर बड़ी संख्या में टीचर्स के पद रिक्त हैं। मीडिया प्रभारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि एम्स प्रशासन ने हर हफ्ते टीचर्स के रिक्त पदों के सापेक्ष सीधे इंटरव्यू करने का निर्णय लिया है।
हाईलाइट्स -
डॉक्टर्स के 110 पद पहले से हैं रिक्त
बीआरडी में एमबीबीएस की सीटे-150
पीजी की सीटें-115
मेडिकल कॉलेज में टीचर्स के पद सृजित-252
टीचर्स की तैनात-142
स्थाई टीचर्स-70
संविदा पर-70
पीएमएस संवर्ग से तैनात टीचर्स-02
इन विभागों पर पद रिक्त
बायोकेमेस्ट्री, एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, एनेस्थीसिया, गायनी, जनरल सर्जरी, आर्थोपेडिक, डेंटिस्ट्री, ईएनटी रोग विभाग में टीचर्स के पद रिक्त हैं।
जा चुके ये डॉक्टर
-गायनी से डॉ। आरधना गुप्ता
-फार्माकोलॉजी से डॉ। जमाल हैदर
इनका रिजाइन वेटिंग
- गायनी से डॉ। सुधीर गुप्ता
-जनरल सर्जरी से डॉ। आनंद जायसवाल
इनका ट्रांसफर
-मेडिसिन से डॉ। सुधीर
-एसपीएम की डॉ। श्रद्धा मिश्रा
-एसपीएम की डॉ। शालिनी सिंह
-फॉरेंसिक के डॉ। प्रदीप यादव
पीजी के सीटों पर संकट
मिली जानकारी के अनुसार गायनी से एक प्रोफेसर ने रिजाइन देकर एम्स ज्वाइन कर लिया है। इस डिपार्टमेंट से एक और प्रोफेसर ने इस्तीफा शासन को भेजा है। हाल में यहां पीजी की सीटें बढ़ीं हैं। रिजाइन के चलते नई छह सीटें फंस सकती है। इसमें मेडिसिन, फार्माकोलॉजी और जनरल सर्जरी टीचर्स के जाने के बाद पीजी की सीटों पर संकट गहरा गया है।
कॉलेज में पहले से ही डॉक्टर्स की कमी है। कई ने रिजाइन दिया है। शासन को मंजूर करना है और कई टीचर्स का प्रमोशन के बाद ट्रांसफर हुआ है। इन्हें रोकने के लिए शासन से गुजारिश की गई है। अगर वह चले गए तो पीजी की सीटों पर संकट गहरा जाएगा। कॉलेज पहले से ही डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहा है।
- डॉ। गणेश कुमार, प्रिंसिपल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज