गोरखपुर (ब्यूरो)।सिटी के नखास इलाके में झंडे की दुकानों पर अब लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। इस बार रिपब्लिक डे पर लोकल प्रोडक्ट्स की डिमांड काफी ज्यादा है। गोरखपुर में बने झंडे को लोग प्रियोरिटी के साथ परचेज कर रहे हैं। झंडे के साथ ही बैज, रिस्ट बैंड, कैप और उत्तरी की काफी डिमांड है।

हर साइज के झंडे अवेलेबल

रिपब्लिक डे के लिए गोरखपुर में हर साइज के झंडे अवेलेबल हैं। दुकानदारों का कहना है कि ये झंडे गोरखपुर और आस-पास के एरिया के बने हैं। सिटी के नखास में झंडो की होलसेल मार्केट लगती है। ज्यादातर लोग कागज और कपड़े के झंडे खरीद रहे हंै। यहां पर 2 रुपए से लेकर 250 रुपए तक के झंडे मिल रहे हैं। झंडो के रेट उनकी क्वालिटी और साइज के अनुसार हंै।

रेट लिस्ट

स्माल साइज फ्लैग - 2 से 20 रुपए

मीडियम साइज फ्लैग - 50 से 100 रुपए

लार्ज साइज फ्लैग - 150 से 250 रुपए

बैज - 5 से 15 रुपए

बाइक स्टीकर - 7 रुपए

रिस्ट बैंड - 4 रुपए

मास्क - 10 रुपए

आईडीकार्ड - 15 रुपए

रिपब्लिक डे के लिए मार्केट में काफी आइटम अवेलेबल हैं। गोरखपुर में बने झंडे काफी अच्छे हैं। इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है।

अनुष्का मिश्रा, बशारतपुर

गोरखपुर और आस-पास के इलाके में कागज और कपड़े के झंडे बन रहे हैं। हमारी दुकान में हर तरह के झंडे अवेलेबल हैं। झंडे परचेज करने के लिए अब काफी लोग आ रहे हैं।

वसीम, शॉप ओनर

हमारी शॉपर पर हर तरह के झंडे और रिपब्लिक डे से जुड़े सामान अवेलेबल हैं। लोकल प्रोडक्ट्स के लिए इस बार काफी डिमांड आ रही है।

राजेश, शॉप ओनर