गोरखपुर (ब्यूरो)।इस दौरान विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से स्टूडेंट्स ने मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। इधर, ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ तो कई जगह युवाओं ने तिरंगे झंडे के साथ रैली निकाली।

डीडीयूजीयू वीसी ने किया सम्मानित

गोरखपुर यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में वीसी प्रो। राजेश ङ्क्षसह ने झंडा फहराया। उन्होंने एनसीसी के स्टूडेंट्स को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए यह महत्वपूर्ण अवसर है कि हम आजादी का अमृत वर्ष में गणतंत्र दिवस समारोह के साक्षी हो रहे हैं।

एमएमएमयूटी में हुआ झंडारोहण

एमएमएमयृूटी में वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने तिरंगा फहराकर शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ पुष्प अर्पित किया। उनहोंने एनसीसी कैडेट्स की ओर से प्रस्तुत परेड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वीसी ने ध्रुपचंद, शिव कुमार गोंड और जगदीश यादव को 'मालवीय उत्कृष्ट सेवा सम्मानÓ से सम्मानित किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी महिला क्लब की अध्यक्ष सरोज पांडेय, प्रो। राकेश कुमार, डॉ। सुधीर नारायण ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ अभिजीत मिश्र ने किया।

लिटिल स्टार में मना रिपब्लिक डे

74वें रिपब्लिक डे के अवसर पर लिटिल स्टार एकेडमी, इंदिरा नगर में चेयरमैन आरडी राय ने झंडारोहण किया। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्तों के जीवन चरित्र का प्रदर्शन करते हुए मार्च-पास्ट किया। इस अवसर पर डायरेक्टर राहुल राय, प्रिंसिपल श्रेया श्रीवास्तव, एकेडमिक हेड श्वेता सिंह सहित सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

जेसीआई मिडटाउन ने ऑर्गनाइज किए कॉम्प्टीशन

जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन की ओर से रिपब्लिक डे के अवसर पर जेपी एजुकेशन एकेडमी में क्विज और एस्से राइटिंग कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज हुआ। अध्यक्ष गौरव जालान ने बताया कि झंडारोहण के बाद विनर्स को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर चीफ गेस्ट अनूप सराफ, गौरव जिंदल, पूजा गोयल, शिखा सिंघानिया आदि मौजूद रहे।

मेधावी छात्र हुए सम्मानित

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर आरपीएस पब्लिक स्कूल में चीफ गेस्ट अब्दुर्रहमान अंसारी और प्रबंधक मुनेंद्र सिंह बबलू ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही क्लास 10 में सर्वाधिक अंक पाने वाले अभिषेक तिवारी, रचित सिंह, यशराजवीर सिंह को सम्मानित किया गया। स्पेशल गेस्ट प्रभारी निरीक्षक गगहा संदीप कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के प्रयास से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता है।

धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

उरुवा और बेलघाट एरिया में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान तमाम सरकारी संस्थानों और निजी व सरकारी स्कूलों में झंडारोहण किया गया। इसके साथ ही प्रभात फेरी के बाद तमाम देशभक्ति कार्यक्रम पेश किए गए। धुरियापार और रानीपुर पावरहाउस पर अवर अभियंता ने झंडारोहण किया। इस दौरान बिजली विभाग के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। वहीं, उरुवा और बेलघाट थाने पर थानाध्यक्ष ने झंडारोहण किया। इस दौरान समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी

सेंट्रल एकेडमी चौरीचौरा और तारामंडल में 74वां गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की गई। स्टूडेंट्स ने अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डायरेक्टर सृंजय मिश्र, विमला पांडेय, सुशील नायक, राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।