- सात जून को तीन युवकों ने छात्रा की लूटी थी आबरू
GORAKHPUR : पिपराइच के जंगल पकड़ी में हुई गैंग रेप पर डॉक्टर ने सवाल खड़े कर दिए हैं। डॉक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट में गैंग रेप की बात को नकराते हुए साफ लिख दिया है किसी भी तरह की जोर जबरदस्ती या यौन हिंसा के प्रमाण नहीं मिले हैं। डॉक्टर की रिपोर्ट और पुलिस रिपोर्ट में तथ्य अलग होने से गुत्थी उलझ गई है। डीएम ने इस मामले में पांच सदस्यीय टीम गठित कर फिर से जांच का आदेश दिया है। टीम में एडीएम सिटी, सीएमओ, एसपी ग्रामीण, गोरखनाथ हेल्थ पोस्ट की सीनियर डॉ। नूपुर के अलावा मेडिकल कॉलेज की एक डॉक्टर को शामिल किया गया है।
दोनों रिपोर्ट अलग कैसे?
पुलिस की दर्ज रिपोर्ट में, सात जून की शाम साढ़े सात बजे पिपराइच इलाके के जंगल पकड़ी में तीन युवकों ने कक्ष सात की छात्रा को अगवा कर ईट-भटठे पर ले गए। जहां एक-एक कर तीनों ने जबरन गैंग रेप किया। किसी तरह से छात्रा बची और घर वालों को जाकर यह बात बताई। घरवालों ने इसकी लिखित शिकायत की। तीन युवकों पर आरोप लगाया गया। पुलिस ने पीडि़त छात्रा के बताए मुताबिक तीनों युवकों पर गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया। पीडि़त छात्रा का मेडिकल महिला अस्पताल में डॉ। सुषमा सिन्हा ने किया। डॉक्टर ने अपने रिपोर्ट में यौन हिंसा और किसी जबरदस्ती का प्रमाण न होना बताया है। आगे की जांच के लिए वैजाइनल स्वाब और कपड़े डीएनए टेस्ट के लिए हैदराबाद भेज दिए गए हैं।
टीम मामले की जांच करेगी। जांच में जो भी रिपोर्ट सामने आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई होगी।
ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण