GORAKHPUR: गर्मी से पहले स्पेशल अभियान चलाकर सभी हैंडपंप ठीक करा लें। साथ ही विद्युत आपूर्ति की समस्या से निपटने के लिए विभाग पहले से तैयारी रखे। यह बात कमिश्नर राकेश कुमार ओझा ने आयुक्त सभागार में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने बैठक में सभी सरकारी योजनाओं की समीक्षा की।
क्म् अप्रैल को प्रशिक्षण प्रोग्राम
आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक करते कमिश्नर राकेश कुमार ओझा ने कहा कि इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए ब् से क्0 मई के बीच इंसेफेलाइटिस जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। जागरूकता सप्ताह की तैयारी के लिए गोरखपुर में क्म् अप्रैल, कुशीनगर में क्8 अप्रैल, महराजगंज में ख्0 अप्रैल और देवरिया में ख्ख् अप्रैल को जिला स्तरीय और ब्लाक स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जाएगा। साथ ही कमिश्नर ने विकलांग पेंशन, स्कॉलरशिप, भ्00 से अधिक आबादी वाले बसावटों को संपर्क मार्ग से जोड़े जाने, भ्0 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजना, तहसील मुख्यालयों पर फ्फ्/क्क् केवी सबस्टेशनों का निर्माण, लोहिया आवास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, नवीन राजकीय हाईस्कूल भवनों के निर्माण समेत कई योजनाओं की विस्तार लेवल समीक्षा की गई। बैठक में देवरिया डीएम शरद कुमार सिंह, कुशीनगर डीएम लोकेश एम, गोरखपुर सीडीओ कुमार प्रशांत, महराजगंज सीडीओ प्रेम प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त राजेश त्यागी और अपर आयुक्त बसंत राम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।