गोरखपुर (ब्यूरो)। इसको लेकर रेलवे प्रशासन की तरफ से ब्लॉक दिए जाने के कारण कुछ गाडिय़ों को कैंसिल किया गया है तो कुछ ट्रेन का री-शेड्यूल्ड किया जाएगा। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर कैंट यार्ड रिमाडलिंग होने के बाद सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो जाएगा। यहां पर लाइनें एवं प्लेटफार्म की संख्या बढ़ जाएगी। यहां से गाडिय़ां चलाई जा सकेंगी। तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार हो जाएगा। अधिक गाडिय़ों का संचलन होगा और गाडिय़ों के समय पालन में सुधार होगा।
कैंसिल रहेंगी ये ट्रेंस
-अमृतसर से 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27 एवं 29 अगस्त, 2023 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-जयनगर से 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 एवं 30 अगस्त, 2023 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-जम्मूतवी से 18 एवं 25 अगस्त तथा 01 सितम्बर, 2023 के स्थान पर 16, 23 एवं 30 अगस्त, 2023 को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-गोरखपुर से 07 से 30 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-गोंडा से 08 से 31 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05453 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-सीतापुर से 08 से 31 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05459 सीतापुर-शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-शाहजहांपुर से 08 से 31 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05460 शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-सीतापुर से 08 से 31 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05454 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-गोंडा से 09 अगस्त से 01 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-गोरखपुर से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
री-शेड््यूल-
-गोरखपुर से 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21 एवं 22 अगस्त, 2023 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी गोरखपुर से 140 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी।