- DDUGU चुनाव कार्यालय पर वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के समर्थन में बीबीए स्टूडेंट्स का हंगामा
GORAKHPUR: डीडीयूजीयू छात्रसंघ चुनाव अधिकारी के वैलिड और इनवैलिड कैंडिडेट्स की सूची जारी करने के बाद से ही ऐसे कैंडिडेट्स के समर्थक बवाल किए हुए हैं, जिनके चुनाव लड़ने की गुंजाइश नहीं रह गई है। 17 सितंबर को सूची जारी होने के बाद से ही लगातार चुनाव कार्यालय पर हंगामा हो रहा है। सोमवार को दोपहर 12 बजे बीबीए थर्ड इयर के विनीत त्रिपाठी के समर्थन में सैकड़ों बीबीए स्टूडेंट्स ने हंगामा किया। विनीत ने वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया था, लेकिन पर्चा रद कर दिया गया। चुनाव अधिकारी का कहना है कि मोहर गलत होने के कारण दावेदारी निरस्त की गई है। वहीं विनीत का कहना है कि जिस मोहर के साथ उसने अपना नामांकन पत्र भरा था, उसी प्रकार का मोहर प्रत्याशी आकाश श्रीवास्तव का भी है लेकिन उसकी उम्मीदवारी को वैध करार दी गई है। बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ कैंट अभय मिश्रा ने स्टूडेंट्स को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं समझे। फिर चुनाव अधिकारी प्रो। संजय बैजल ने विनीत त्रिपाठी व उनके समर्थकों को समझाया कि लिंग दोह कमेटी की शर्तो के आगे वे मजबूर हैं। मोहर सही होता तो नामांकन पत्र रद नहीं करना पड़ता।
इस वजह से हुए अवैध
पद नाम रीजन
अध्यक्ष पद - चंदन यादव - उपस्थित नहीं थे।
अध्यक्ष पद - संदीप चौहान - उपस्थित नहीं थे।
उपाध्यक्ष पद - अखिलेश पांडेय - नामांकन पत्र अग्रसारित नहीं था।
उपाध्यक्ष पद - नितेश कुमार - नामांकन पत्र अग्रसारित नहीं था।
महामंत्री पद - सोनम पासवान - नामांकन पत्र के मेडिकल सर्टिफिकेट में खामियां।
लाइब्रेरी प्रतिनिधि - रंजीत कुमार पासवान- हाईस्कूल की ओरिजनल मार्कशीट नहीं थी।
लॉ प्रतिनिधि - निहाल पांडेय - जांच में उपस्थित नहीं थे।
कॉमर्स प्रतिनिधि - अमृत श्रीवास्तव, विनीत त्रिपाठी, संजना गुप्ता, श्रवण आजाद - नामांकन फॉर्म भरते वक्त डीन से फॉरवर्ड नहीं कराए थे।
साइंस प्रतिनिधि - शिखर शंकर पांडेय - नामांकन पत्र को अग्रसारित नहीं कराया था।
कला प्रतिनिधि - संतोष कुमार यादव - हाईस्कूल मार्कशीट की ओरिजनल कॉपी नहीं थी।
शिवांगी गोयल व सुधा गौड़ - नामांकन पत्र को फॉरवर्ड नहीं कराया था।
हॉस्टल प्रतिनिधि - एक भी प्रतिनिधि ने नामांकन पत्र को अग्रसारित नहीं कराया था।