GORAKHPUR: डीडीयूजीयू के फ्फ्वें दीक्षांत समारोह का रिहर्सल थर्सडे को हुआ। रिहर्सल में वीसी प्रो। अशोक कुमार, लॉ फैकेल्टी के डीन प्रो। जितेंद्र तिवारी, रजिस्ट्रार आशोक कुमार अरविंद, एग्जामिनेशन कंट्रोलर समेत कार्यपरिषद के सदस्य शामिल रहे। समारोह के दौरान कुलगीत गाने वाली छात्राओं की टीम ने भी बड़े ही उत्साह से रिहर्सल किया। इसमें सलोनी मिश्रा, नीलम मिश्रा, कल्पना शुक्ला, सपना वर्मा, प्रिया श्रीवास्तव, प्रिया सोनकर माया शामिल हैं।
डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा
दीक्षांत समारोह में आने वाले राज्यपाल राम नाईक और नैक के डॉयरेक्टर एएन राय के साथ-साथ पब्लिक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाई। थर्सडे देर शाम डीएम रंजन कुमार और एसएसपी प्रदीप यादव, एडीएम सिटी बीएन सिंह, एसपी सिटी सतेंद्र कुमार समेत एलआईयू व भारी मात्रा में पुलिस बल ने पूरे कैंपस का जायजा लिया। इसके साथ ही साथ प्रेक्षागृह का भी मुआयना किया। चीफ प्राक्टर सतीश पाण्डेय ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
यहां पार्क होगी गाडि़यां
- मीडिया पर्सन, टीचर्स, कर्मचारीगण व पुलिसकर्मियों के वाहनों की पार्किग स्पोर्ट्स ग्राउंड में की जाएगी।
- कार्यपरिषद सदस्य, वीआईपी और वीवीआईपी के लिए कला संकाय कैंपस के पोर्च में पार्किग की व्यवस्था की जाएगी।