- फाइनेंस कराई गाड़ी की किश्त न जमा करने पर छीनी गाड़ी

- युवक ने लगाया गाड़ी और पचास हजार कैश लूटने का आरोप

- चौकी के सामने हुई घटना, फिर भी पुलिस आई आधा घंटा लेट

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सिटी के व्यस्ततम चौराहों में से एक पैडलेगंज चौराहे पर कार सवारों ने लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। चौकी के सामने हुई लूट की सूचना युवक ने पुलिस को दी, उसके बाद भी पुलिस आधा घंटे लेट पहुंची। पुलिस के अनुसार पूरा मामला फाइनेंस से जुड़ा है। किश्त न देने पर कंपनी के लोगों ने युवक की गाड़ी छीन ली। युवक ने एक नामजद और दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ कैंट थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

स्कूटी और कैश लूट का लगाया आरोप

सहजनवां निवासी कन्हैया साहनी रोडवेज में अनुबंधित बस चलवाता है। ट्यूज्डे को उसकी गाड़ी तारामंडल एरिया में खड़ी थी। जिसे देखने के लिए वह दोपहर 2 बजे अपनी स्कूटी से तारामंडल की तरफ जा रहा था। पैडलेगंज चौराहे से महज पचास कदमों की दूरी पर उसका दोस्त रूस्तमपुर निवासी आशुतोष मिल गया, जिससे खड़े होकर वह बात कर रहा था। कन्हैया के अनुसार तभी दो कार और बाइक से करीब 15-20 लोग आए और उससे मारपीट कर गाड़ी छीनने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर कार सवार एक युवक ने लाइसेंसी पिस्टल उसके मुंह पर लगा दी। गाड़ी छीन कर कार सवार अपने साथ ले गए। कन्हैया का आरोप है कि गाड़ी में पचास हजार रुपए भी रखे थे।

किश्त न जमा करने पर छीनी गाड़ी

कन्हैया ने स्कूटी 15 जुलाई 2014 को मोहद्दीपुर स्थित टीवीएस शोरूम से फायनेंस कराई थी। कन्हैया का कहना है कि कुछ किश्तें बाकी रह गई थी। उसकी गाड़ी छीनने वाले कंपनी के रिकवरी एजेंट थे। एजेंट ने उसे किश्त जमा करने का भी मौका नहीं दिया और गाड़ी छीन ले गए। चौकी के सामने लूट की सूचना के बाद भी पुलिस आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची।