-डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में चल रहा एनुअल एथलेटिक्स मीट
GORAKHPUR: डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर चल रहा एथलेटिक्स मीट का दूसरा दिन रिकार्डो का नाम रहा। गर्ल्स ने जहां मेडल जीतने के साथ चार पुराने रिकार्ड ब्रेक किए वहीं ब्वॉयज में भी एक नया रिकार्ड बना। देवरिया एक्सप्रेस सुकन्या मल्ल का रिकार्ड तोड़ते हुए डिंपल सिंह ने क्0,000 मीटर रेस में नया रिकार्ड बनाया। भ् किमी की पैदल यात्रा में श्वेता पांडेय, क्00 मीटर हर्डल रेस में अंकिता सिंह और जेवलिन थ्रो में श्वेता राय ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ नया रिकार्ड बनाया। वहीं ब्वॉयज में मनोज यादव ने रवींद्र प्रसाद का ख्0 किमी पदचाल में रिकार्ड तोड़ा। मीट के दूसरे दिन गर्ल्स कैटेगरी के 8 और ब्वॉयज कैटेगरी के 9 कॉम्प्टीशन के फाइनल राउंड खेले गए। थर्सडे को एथलेटिक्स मीट का समापन विभिन्न कॉम्प्टीशन के फाइनल मुकाबले के साथ होगा। चीफ गेस्ट ओलंपियन और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक कुमार और स्पेशल गेस्ट प्रो। मधु कुमार होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। अशोक कुमार करेंगे।
किरन ने मेडल जीत बचाई यूनिवर्सिटी की इज्जत
गोरखपुर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष डॉ। हर्ष सिन्हा ने बताया कि एथलेटिक्स मीट के पहले दिन ब्वॉयज और गर्ल्स कैटेगरी में पांच-पांच कॉम्प्टीशन के फाइनल राउंड खेले गए। जिसमें यूनिवर्सिटी टीम टॉप पर थी। मगर दूसरे दिन यूनिवर्सिटी का खाता बमुश्किल से किरन चौहान ने क्भ्00 मीटर में गोल्ड मेडल जीत कर खोला। ख्0 किमी में मनोज, क्0,000 मीटर में संजय यादव, क्क्0 मीटर हर्डल रेस में अरुण, ट्रिपल जंप में यशवंत, ब्00 मीटर रेस में शैलेंद्र कुमार, क्भ्00 मीटर रेस में शैलेंद्र सिंह, डिसकस थ्रो में चंदन शाही, हाईजंप में उमेश चंद्र, जेवलिन फेंक में विशाल सिंह ने गोल्ड मेडल जीता। भ् किमी पदचाल में श्वेता पांडेय, क्0,000 मीटर रेस में डिंपल सिंह, क्00 मीटर हर्डल रेस में अंकिता सिंह, ट्रिपल जंप में कुलवंती, जेवलिन थ्रो में श्वेता राय, ब्00 मीटर रेस में सोनी वर्मा, क्भ्00 मीटर रेस में किरन चौहान और हाईजंप में मालवीय पांडेय ने गोल्ड मेडल जीता।