- बारिश के बाद कई इलाकों में जल जमाव और लोकल फॉल्ट ने किया परेशान
GORAKHPUR: बिजली विभाग के बेहतर आपूर्ति के दावे सिर्फ हवा-हवाई ही साबित हो रहे हैं। भीषण कटौती ने शहरवासियों को परेशान कर रखा है। रविवार को तो कटौती का पिछले दो महीने का रिकार्ड ही टूट गया। लगभग पूरे दिन गायब रही बिजली ने लोगों की दिनचर्या बर्बाद कर दी। ऊपर से दोपहर में हुई बारिश ने समस्या में और इजाफा कर दिया। बारिश रुकने के बाद बिजली तो आई लेकिन कई इलाकों में लोकल फॉल्ट और जल जमाव की दिक्कत खड़ी हो गई।
अप्रैल के बाद सबसे बड़ी कटौती
रविवार को अप्रैल माह के बाद शहरवासियों ने सबसे अधिक कटौती झेली। इस दौरान कई इलाकों में सुबह छह बजे से लेकर नौ बजे तक बिजली कटी रही। बिजली आने पर लोग राहत की सांस ले ही रहे थे कि दोपहर 12 बजे फिर से लाइट चली गई। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे लाइट आई लेकिन लगभग आधे घंटे बाद ही शहर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होते ही फिर से बिजली गुल हो गई। बारिश के चलते लोग बिजली कटौती से तो परेशान हुए ही, कई मोहल्लों में जल जमाव की भी हालत बन गई। लगभग एक घंटे बाद बारिश रुकने पर सप्लाई चालू हुई तो सही लेकिन कई मोहल्लों में लोकल फॉल्ट के कारण फिर से बिजली चली गई। वहीं कई जगहों पर लोगों को जल जमाव की समस्या भी झेलनी पड़ी।